भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. फिलहाल युवक को आश्वासन के बाद नीचे उतार लिया गया है.
Ph.d में एडमिशन के लिए टंकी पर चढ़ा युवक
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में एक युवक पीएचडी में दाखिला नहीं होने से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और कहने लगा कि यदि मेरा एडमिशन Ph.d में नहीं होगा तो मैं यहीं से कूदकर जान दे दूंगा. युवक का नाम पंकज है, जिसने Ph.d करने के लिए बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में फॉर्म भरा था. जहां वेटिंग लिस्ट में उसका नाम सबसे ऊपर आ रहा था.
जानें मामला- पानी की टंकी पर चढ़ा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का छात्र, पीएचडी में एडमिशन नहीं होने से है नाराज
आश्वासन के बाद नीचे उतरा युवक
यूनिवर्सिटी में दो सीटें खाली हैं, इसके बावजूद उस युवक को दाखिला नहीं मिला. जिसके बाद युवक हताश होकर जान देने की नियत से पानी की टंकी पर चढ़ गया, युवक को टंकी पर चढ़ा देख तुरंत बागसेवनिया पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने युवक से उतरने की मिन्नतें की और उसे दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतर गया.