ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का प्रधानमंत्री पर तंज, 'राजनीति के गिरते स्तर के जिम्मेदार हैं PM मोदी'

author img

By

Published : May 10, 2019, 3:25 PM IST

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. वर्तमान समय में राजनीति के गिरते स्तर का जिम्मेदार उन्होंने पीएम मोदी को बताया है.

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा

भोपाल। पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा. यशवंत सिन्हा ने कहा कि चुनाव में जो भाषा है, वो कभी इतनी नीचे नहीं गिरी, जैसा कि इस चुनाव में गिर गई है. सिन्हा ने इसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठहराया है.


यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के ऊपर जिम्मेदारी होती है कि वे भाषा का एक स्टैंडर्ड सेट करें, लेकिन वर्तमान में ऐसा नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि पीएम मोदी संतुलित और मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करें, ताकि इससे दूसरे राजनेता भी कुछ सीखें. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि आलम यह कि देश में राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है.

पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना


यशवंत सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में असहिष्णुता का माहौल फैल रहा है. देश में राजनीतिक दलों की जो बयानबाजियां सामने आ रही हैं, वो बहुत ही अशोभनीय है. सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन भाषा के स्तर का भी ध्यान देना जरूरी है. सिन्हा ने कहा कि देश की जनता को इस बार के चुनाव में पिछले पांच सालों के कार्यकाल का फैसला सुनाना है. साथ ही यशवंत सिन्हा ने कहा कि 23 मई को जब सरकार की विदाई होगी, तो इस सरकार की गिनती देश को सबसे खस्ता हालत में छोड़कर जाने वालों में होगी. वहीं यशवंत सिन्हा ने कहा कि बिना सोचे-समझे जीएसटी लागू कर दिया गया. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि चुनाव में पाकिस्तान का मुद्दा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं जब चीन का कोई जिक्र आता है, तो पीएम मोदी की छाती 56 इंच से 6 इंच की हो जाती है.


गौरतलब है कि यशवंत सिन्हा बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रहे हैं. उन्होंने 2018 में बीजेपी छोड़ दी थी.

भोपाल। पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा. यशवंत सिन्हा ने कहा कि चुनाव में जो भाषा है, वो कभी इतनी नीचे नहीं गिरी, जैसा कि इस चुनाव में गिर गई है. सिन्हा ने इसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठहराया है.


यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के ऊपर जिम्मेदारी होती है कि वे भाषा का एक स्टैंडर्ड सेट करें, लेकिन वर्तमान में ऐसा नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि पीएम मोदी संतुलित और मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करें, ताकि इससे दूसरे राजनेता भी कुछ सीखें. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि आलम यह कि देश में राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है.

पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना


यशवंत सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में असहिष्णुता का माहौल फैल रहा है. देश में राजनीतिक दलों की जो बयानबाजियां सामने आ रही हैं, वो बहुत ही अशोभनीय है. सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन भाषा के स्तर का भी ध्यान देना जरूरी है. सिन्हा ने कहा कि देश की जनता को इस बार के चुनाव में पिछले पांच सालों के कार्यकाल का फैसला सुनाना है. साथ ही यशवंत सिन्हा ने कहा कि 23 मई को जब सरकार की विदाई होगी, तो इस सरकार की गिनती देश को सबसे खस्ता हालत में छोड़कर जाने वालों में होगी. वहीं यशवंत सिन्हा ने कहा कि बिना सोचे-समझे जीएसटी लागू कर दिया गया. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि चुनाव में पाकिस्तान का मुद्दा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं जब चीन का कोई जिक्र आता है, तो पीएम मोदी की छाती 56 इंच से 6 इंच की हो जाती है.


गौरतलब है कि यशवंत सिन्हा बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रहे हैं. उन्होंने 2018 में बीजेपी छोड़ दी थी.

Intro:पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा... सिन्हा ने कहा मेरे चुनावी अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि इस चुनाव में जो भाषा इतनी नीचे गई है उतनी आज तक नहीं गई है इसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं उन्हें भाषा को लेकर स्टैंडर्ड सेट करना था लेकिन ऐसा नही हो रहा....


Body:साथ ही यशवंत सिन्हा ने कहा कि 23 मई को जब सरकार की विदाई होगी तो इस सरकार की गिनती देश को सबसे खस्ता हाल में छोड़कर जाने वाली सरकार में होगी.... बिना किसी सोच विचार के जीएसटी लागू कर दी गई मैंने सवाल खड़े किए थे... मोदी सरकार के सफल संचालन के लिए झूठे ढोल बजाए जा रहे हैं.... पूरी दुनिया के सामने जग हसाई हो रही है... भारत उस श्रेणी में आ गया है जहां दुनिया में भारत के आंकड़ों पर विश्वास नहीं किया जाता ....नोटबंदी और गलत ढंग से लागू किए गए जीएसटी से मध्यम वर्ग के उद्योग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.....


Conclusion:यशवंत सिन्हा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अर्थ व्यवस्था को लेकर झूठ बोल रही है... जो जीडीपी 4 होना चाहिए उसे मैनिपुलेट करके 7 दिखाया जा रहा है.... अगर देश की जीडीपी 7 है तो नौकरियां कहां है...वही अरुण जेटली पर जोरदार हमला बोलते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा इनकी औकात क्या है जिस वित्त मंत्री को ये नहीं पता कि नोटबंदी होने वाली है....आगे सिन्हा ने कहा लोकसभा के चुनाव में पाकिस्तान मुद्दा है ये दुर्भाग्यपूर्ण है चुनाव में पाकिस्तान मुख्य मुद्दा बनाया गया है और चीन का कोई जिक्र नहीं है चीन के मामले में मोदी की छाती 56 से 6 इंच हो जाती है.... इस चुनाव में हम पाकिस्तान को मुद्दा बनाकर ये दिखा रहे हैं कि हम पाकिस्तान की श्रेणी के ही देश है इसमें चीन को मजा आ रहा है हम डोकलाम को भूल गए हैं....पाकिस्तान का जिक्र इसलिए हो रहा है कि चुनाव में तनाव पैदा कर वोट हासिल किया जाए....भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट देने पर सिन्हा ने कहा भोपाल की जनता तय करेगी देश किस ओर आगे बढ़ना चाहता है....

बाइट, यशवंत सिन्हा, पूर्व वित्त मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.