भोपाल/ अलीराजपुर/ कटनी/ छिंदवाड़ा/ आगर मालवा/ विदिशा/बैतूल/ टीकमगढ़। प्रदेश भर में विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इसी तरह के आयोजन भोपाल, अलीराजपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, आगर मालवा, विदिशा, बैतूल, टीकमगढ़ जिलों में भी हुए.
भोपाल। विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला शिक्षा केंद्र द्वारा दिव्यांग छात्रों के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग छात्रों ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. इस दौरान कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जिसमें खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.
अलीराजपुर। विश्व विकलांग दिवस के मौके पर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजिन किया गया. कार्यक्रम में दृष्टि बाधित बच्चों ने स्वागत गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ना था.
कटनी। विश्व विकलांग दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण विभाग और जिला शिक्षा केंद्र ने दिव्यांग छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन फारेस्ट प्ले ग्राउंड में कराया गया.
छिंदवाड़ा। विश्व विकलांग दिवस के मौके पर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
आगर मालवा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्टर संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बच्चों ने फिल्मी गानों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं.
विदिशा। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र हलाली कॉलोनी में खेलकूद,पेंटिंग और कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग छात्रों ने गायन के माध्यम से सबका मन मोह लिया.
बैतूल। विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला प्रशासन ने शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर से आए दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. दिव्यांग बच्चों का ये जोश साबित कर रहा था कि वे भी किसी से कम नहीं हैं.
टीकमगढ़। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर जिले में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें ये संदेश दिया कि दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं है. इस दौरान शहर में साइकिल रेस का आयोजन भी किया गया.