भोपाल। राजधानी के होशंगाबाद रोड के मॉल में छठवीं मंजिल पर AC लगा रहा कर्मचारी अचानक गिर गया. इतनी ऊंचाई से बेसमेंट में गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल कर्मचारी के गिरने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मिसरोद पुलिस के अनुसार मॉल का निर्माण कुछ समय पहले ही पूरा हुआ था. फिलहाल पूरे मॉल में एसी लगाने का काम चल रहा था. ये काम एक प्राइवेट कंपनी कर रही थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक मनोज सूर्यवंशी सतलापुर मंडीदीप गांव का रहने वाला था, वो अन्य कर्मचारियों के साथ मॉल में एसी लगा रहा था. काफी देर बाद जब मनोज नहीं दिखा, तो साथियों ने उसे ढूंढा. लगभग 20 मिनट बाद उसकी बॉडी बेसमेंट में मिली.
मनोज के साथ काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में नहीं पता, क्योंकि सब अपने-अपने कामों में लगे हुए थे.