भोपाल। रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी का चारों ओर विरोध हो रहा है. मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस ने रोशनपुरा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि, केंद्र सरकार की आंखों पर महंगाई का चश्मा चढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि, 'मोदी जी कहते थे कि, हमने देश की महिलाओं की आंखों से चश्मा उतार दिया है, लेकिन खुद उनकी आंखों पर महंगाई का चश्मा चढ़ गया है'.
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने कहा कि, 'रसोई गैस के दाम बढ़ने से किचन का बजट बिगड़ गया है. मोदी जी जिन महिलाओं के वोटों से गद्दी पर बैठे हैं, वो ही महिलाएं उन्हें गद्दी से उतारेंगी. मोदी सरकार महिला विरोधी है, जिसका हम विरोध करते हैं'.