भोपाल। 8 मार्च को विमेंस डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में महिलाएं तैनात होंगी. यही नहीं उनकी काफिले में चलने वाली गाड़ियों में भी महिला ड्राइवर ही नजर आएंगे. दरअसल 8 मार्च को महिला दिवस पर सरकार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है और महिलाओं को बराबरी से जिम्मेदारी देने के उद्देश्य से सरकार अलग-अलग कार्यक्रम कर उनका हौसला अफजाई करेगी.
- महिलाओं के हाथों में होगी सीएम की सुरक्षा
सोमवार को महिला दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में महिला अधिकारी तैनात होंगे. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं और बेटियों को लेकर तरह-तरह की योजनाएं मध्य प्रदेश में चला रहे हैं और यही वजह है कि महिलाओं के उत्साहवर्धन को लेकर महिला पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मेदार जिम्मा संभालेंगे.
Women's day : ETV भारत की 'अपराजिताओं' के दिल की बात
- महिला विधायकों को भी मिलेगा मौका
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस से सबसे पहले मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पर महिला दिवस पर एक कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान सीएम की सुरक्षा में सभी महिला पुलिसकर्मी तैनात होंगे. साथ ही उनके वाहन को चलाने वाली भी महिला ड्राइवर होगी. इसके साथ ही विधानसभा के बजट सत्र में सभापति के तौर पर महिला विधायकों को मौका मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा महिला विधायकों के सवाल हो, ऐसी व्यवस्था विधानसभा अध्यक्ष ने की है.