भोपाल। रक्षाबंधन का पर्व गुरुवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रदेश के अलग-अलग अंचलों से पहुंची महिलाओं ने राखी बांधी. इस दौरान कुछ महिलाओं की आंखों में खुशी के आंसू भी छलक आए. महिलाओं ने कहा कि उन्हें कमलनाथ के रूप में एक भाई मिल गया है, जो गर्व और खुशी की बात है.
उमरिया से मुख्यमंत्री निवास पहुंची भागवती ने राखी बांधने के बाद कहा कि सीएम कमलनाथ आदिवासियों का ध्यान रख रहे हैं. महिलाओं ने सीएम कमलनाथ से रोजगार उपलब्ध कराने की अपील की है. महिलाएं चाहती हैं कि कमलनाथ सरकार महिलाओं और किसानों की रक्षा करें.
महिलाओं से राखी बंधवाने के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा कि सरकार बहनों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की जा रही है, जो प्रदेश के विकास में योगदान देंगी.