ETV Bharat / state

भोपाल: युवतियों ने एक युवक से लूटा कैश, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - bhopal news

राजधानी भोपाल में लूट के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. भोपाल में दो युवतियों द्वारा एक युवक के साथ पता पूछने के बहाने के अपने साथी के साथ उसे छुरील दिखाकर रुपये लूट लिए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Hanuman Ganj Police Station Bhopal
हनुमान गंज थाना भोपाल
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:02 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में ऐसा पहली बार मामला सामने आया है जहां महिलाओं ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. राजधानी के थाना हनुमानगंज क्षेत्र में दो महिला सहित एक युवक ने मिलकर बाहर से आये युवक को अपना निशाना बनाया. इस घटना में दो युवतियों के साथ एक युवक ने पीड़ित को छुरी दिखाई और उससे 1500 रुपये लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक के साथ लूट की वारदात

पीड़ित ने पुलिस को दी जानकारी

सिरोंज के रहने वाले पीड़ित दीपक पंथी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दादी के इलाज के लिए भोपाल के निजी हॉस्पिटल आया था. वह रात में चाय पीने के लिए अल्पना तिराहे गया था, जहां दो युवतियों ने युवक से बस स्टैंड का पता पूछा, लेकिन युवक ने पता बताने से इंकार कर दिया. युवक ने पता पूछने वाली युवतियों को बताया कि वह बाहर का रहने वाला है और उसे यहां की कोई जानकारी नहीं है और युवक मौके से चला गया लेकिन, युवतियों ने युवक का पीछा किया और उसे रोक कर चिल्लाने लगी तभी युवतियों का साथी युवक मौके पर पहुंचा और पीड़ित युवक को छुरी दिखाकर उससे 1500 रुपये लूट लिये और फरार हो गए. बाद में इसकी सूचना युवक ने पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक और दो युवती को गिरफ्तार कर लिया.

नशे की लत पूरी करने के लिए देते थे घटना को अंजाम

एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक और युवती नशे की आदत को लेकर लूट की वारदात को अंजाम दे थे. पहले भी ये गैंग लूट के मामले में जेल जा चुका है.

कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की कोशिश

बीती रात गल्ला बाजार से एक कलेक्शन एजेंट से भी लूट की कोशिश हुई थी. घटना में आरोपियों ने चाकू उड़ाकर उसके साथ लूट की कोशिश की थी, लेकिन पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जुड़े गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कलेक्शन एजेंट एक दुकान पर काम करता है और उसी दुकान के लिए कलेक्शन करता है आरोपियों ने देखा कि यह अधिकतर पैसे लेकर जाता है तो लूट की कोशिश की गनीमत यह रही की लूट नहीं हो पाई पुलिस ने धारा 393 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में ऐसा पहली बार मामला सामने आया है जहां महिलाओं ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. राजधानी के थाना हनुमानगंज क्षेत्र में दो महिला सहित एक युवक ने मिलकर बाहर से आये युवक को अपना निशाना बनाया. इस घटना में दो युवतियों के साथ एक युवक ने पीड़ित को छुरी दिखाई और उससे 1500 रुपये लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक के साथ लूट की वारदात

पीड़ित ने पुलिस को दी जानकारी

सिरोंज के रहने वाले पीड़ित दीपक पंथी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दादी के इलाज के लिए भोपाल के निजी हॉस्पिटल आया था. वह रात में चाय पीने के लिए अल्पना तिराहे गया था, जहां दो युवतियों ने युवक से बस स्टैंड का पता पूछा, लेकिन युवक ने पता बताने से इंकार कर दिया. युवक ने पता पूछने वाली युवतियों को बताया कि वह बाहर का रहने वाला है और उसे यहां की कोई जानकारी नहीं है और युवक मौके से चला गया लेकिन, युवतियों ने युवक का पीछा किया और उसे रोक कर चिल्लाने लगी तभी युवतियों का साथी युवक मौके पर पहुंचा और पीड़ित युवक को छुरी दिखाकर उससे 1500 रुपये लूट लिये और फरार हो गए. बाद में इसकी सूचना युवक ने पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक और दो युवती को गिरफ्तार कर लिया.

नशे की लत पूरी करने के लिए देते थे घटना को अंजाम

एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक और युवती नशे की आदत को लेकर लूट की वारदात को अंजाम दे थे. पहले भी ये गैंग लूट के मामले में जेल जा चुका है.

कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की कोशिश

बीती रात गल्ला बाजार से एक कलेक्शन एजेंट से भी लूट की कोशिश हुई थी. घटना में आरोपियों ने चाकू उड़ाकर उसके साथ लूट की कोशिश की थी, लेकिन पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जुड़े गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कलेक्शन एजेंट एक दुकान पर काम करता है और उसी दुकान के लिए कलेक्शन करता है आरोपियों ने देखा कि यह अधिकतर पैसे लेकर जाता है तो लूट की कोशिश की गनीमत यह रही की लूट नहीं हो पाई पुलिस ने धारा 393 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.