भोपाल। मध्यप्रदेश मे महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर भोपाल में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. भोपाल के मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. जो राजभवन नीलम पार्क से राजभवन के लिए घेराव करने निकलीं.
महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर प्रदर्शन
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है खंडवा, उमरिया,भोपाल समेत कई जिलों मे महिलाओं से बलात्कार और सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार इसको रोकने में नाकाम हो रही है. जिसके कारण महिलाओं पर अपराध बढ़ता जा रहा है.
नीलम पार्क के बाहर कार्यकर्ताओं को रोका
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नीलम पार्क के बाहर निकलते ही बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया. इस दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आरोप लगाया है कि शिवराज सिंह चौहान दमनकारी नीति अपना रहे और आवाज सुनने को तैयार नहीं है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. प्रदर्शन में सिर्फ महिलाओं को ही बुलाया गया था.
पुलिस को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नीलम पार्क के बाहर ही रोक दिया. जिसके बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में पुलिस को ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया कि राज्यपाल से मिलने नहीं दिया जा रहा है, यह सरासर गलत है. राज्यपाल एक महिला हैं. उन्हें महिलाओं की आवाज सुननी चाहिए.