भोपाल। खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. युवाओं को खादी के वस्त्रों की खूबसूरती और विशेषता से रूबरू कराने के लिए समय-समय पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड मेला लगाता है, ताकि इन वस्तुओं को युवा करीब से देख सकें. इसी तरह का एक मेला भोपाल हाट में लगाया गया है, जिसमें खादी वस्त्र पहने हुए 22 मॉडल्स ने मंच पर रैंप वॉक किया.
कार्यक्रम की खास बात ये रही कि कामकाजी महिलाएं खादी को प्रमोट करने के लिए मंच पर रैंप वॉक कर रही थीं. प्रोफेशनल मॉडल की तरह वे खादी की साड़ियों की खूबसूरती को अपने अंदाज में रूबरू करा रही थी, मंच पर रैंप वॉक कर रही महिलाओं को देख कोई कह भी नहीं सकता था कि ये प्रोफेशनल मॉडल नहीं हैं. इन महिलाओं के अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया. इस दौरान महिलाओं ने खादी की अलग-अलग तरह की साड़ियां पहनकर लोगों को खादी के कई रंग दिखाईं.
फैशन शो में मॉडल्स ने देशभक्ति गीत और लोकगीतों के बीच इंडियन ट्रेडिशन म्यूजिक ऑल फ्यूजन पर रैंप किया. शो में 22 मॉडल्स ने 44 ड्रेस रिप्रेजेंट की है, मॉडल्स की डेरैस फैशन डिजाइनर एफएम शकील खान ने डिजाइन की है.
शो के आयोजक ने बताया कि खादी को प्रमोट करने के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया. इसमें खादी को अलग अंदाज में पेश किया गया है. शो में चार राउंड आयोजित किए गए. पहले राउंड में 10 मॉडल्स ने 20 खादी ड्रेसेस को लोगों के सामने प्रजेंट किया. मॉडल्स खादी की सिल्क साड़ियों में वर्क करती नजर आईं. इसके बाद रेगुलर ड्रेस में रैंप भी किया. इस दौरान सिल्क की महेश्वरी पैटर्न की साड़ियां, बाग प्रिंट, बटिक प्रिंट, दाबू प्रिंट आदि का प्रदर्शन भी मंच पर किया गया.