ETV Bharat / state

रैंप पर महिलाओं ने दिखाया खादी का जलवा, 22 मॉडल्स ने 44  ड्रेस को किया प्रदर्शित - Professional Model

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी से युवाओं को रुबरु कराने के लिए फैशन का आयोजन किया. भोपाल स्थित हाट बाजार में आयोजित फैशन शो में 22 मॉडल्स ने मंच पर रैंप वॉक किया.

मंच पर रैंप वॉक करती मॉडल्स
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 10:28 AM IST

भोपाल। खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. युवाओं को खादी के वस्त्रों की खूबसूरती और विशेषता से रूबरू कराने के लिए समय-समय पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड मेला लगाता है, ताकि इन वस्तुओं को युवा करीब से देख सकें. इसी तरह का एक मेला भोपाल हाट में लगाया गया है, जिसमें खादी वस्त्र पहने हुए 22 मॉडल्स ने मंच पर रैंप वॉक किया.

रैंप पर महिलाओं ने दिखाया खादी का जलवा

कार्यक्रम की खास बात ये रही कि कामकाजी महिलाएं खादी को प्रमोट करने के लिए मंच पर रैंप वॉक कर रही थीं. प्रोफेशनल मॉडल की तरह वे खादी की साड़ियों की खूबसूरती को अपने अंदाज में रूबरू करा रही थी, मंच पर रैंप वॉक कर रही महिलाओं को देख कोई कह भी नहीं सकता था कि ये प्रोफेशनल मॉडल नहीं हैं. इन महिलाओं के अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया. इस दौरान महिलाओं ने खादी की अलग-अलग तरह की साड़ियां पहनकर लोगों को खादी के कई रंग दिखाईं.

फैशन शो में मॉडल्स ने देशभक्ति गीत और लोकगीतों के बीच इंडियन ट्रेडिशन म्यूजिक ऑल फ्यूजन पर रैंप किया. शो में 22 मॉडल्स ने 44 ड्रेस रिप्रेजेंट की है, मॉडल्स की डेरैस फैशन डिजाइनर एफएम शकील खान ने डिजाइन की है.

शो के आयोजक ने बताया कि खादी को प्रमोट करने के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया. इसमें खादी को अलग अंदाज में पेश किया गया है. शो में चार राउंड आयोजित किए गए. पहले राउंड में 10 मॉडल्स ने 20 खादी ड्रेसेस को लोगों के सामने प्रजेंट किया. मॉडल्स खादी की सिल्क साड़ियों में वर्क करती नजर आईं. इसके बाद रेगुलर ड्रेस में रैंप भी किया. इस दौरान सिल्क की महेश्वरी पैटर्न की साड़ियां, बाग प्रिंट, बटिक प्रिंट, दाबू प्रिंट आदि का प्रदर्शन भी मंच पर किया गया.

भोपाल। खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. युवाओं को खादी के वस्त्रों की खूबसूरती और विशेषता से रूबरू कराने के लिए समय-समय पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड मेला लगाता है, ताकि इन वस्तुओं को युवा करीब से देख सकें. इसी तरह का एक मेला भोपाल हाट में लगाया गया है, जिसमें खादी वस्त्र पहने हुए 22 मॉडल्स ने मंच पर रैंप वॉक किया.

रैंप पर महिलाओं ने दिखाया खादी का जलवा

कार्यक्रम की खास बात ये रही कि कामकाजी महिलाएं खादी को प्रमोट करने के लिए मंच पर रैंप वॉक कर रही थीं. प्रोफेशनल मॉडल की तरह वे खादी की साड़ियों की खूबसूरती को अपने अंदाज में रूबरू करा रही थी, मंच पर रैंप वॉक कर रही महिलाओं को देख कोई कह भी नहीं सकता था कि ये प्रोफेशनल मॉडल नहीं हैं. इन महिलाओं के अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया. इस दौरान महिलाओं ने खादी की अलग-अलग तरह की साड़ियां पहनकर लोगों को खादी के कई रंग दिखाईं.

फैशन शो में मॉडल्स ने देशभक्ति गीत और लोकगीतों के बीच इंडियन ट्रेडिशन म्यूजिक ऑल फ्यूजन पर रैंप किया. शो में 22 मॉडल्स ने 44 ड्रेस रिप्रेजेंट की है, मॉडल्स की डेरैस फैशन डिजाइनर एफएम शकील खान ने डिजाइन की है.

शो के आयोजक ने बताया कि खादी को प्रमोट करने के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया. इसमें खादी को अलग अंदाज में पेश किया गया है. शो में चार राउंड आयोजित किए गए. पहले राउंड में 10 मॉडल्स ने 20 खादी ड्रेसेस को लोगों के सामने प्रजेंट किया. मॉडल्स खादी की सिल्क साड़ियों में वर्क करती नजर आईं. इसके बाद रेगुलर ड्रेस में रैंप भी किया. इस दौरान सिल्क की महेश्वरी पैटर्न की साड़ियां, बाग प्रिंट, बटिक प्रिंट, दाबू प्रिंट आदि का प्रदर्शन भी मंच पर किया गया.

Intro: ( खादी में खूबसूरती )

घर का कामकाज छोड़ रैंप पर उतरी महिलाएं ,खादी की खूबसूरती से लोगों को कराया रूबरू


भोपाल | प्रदेश सरकार के द्वारा खादी के वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं . युवाओं को खादी के वस्त्रों की खूबसूरती और विशेषता से रूबरू कराने के लिए समय-समय पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा मेला लगाया जाता है जिसमें इन वस्तुओं को करीब से युवाओं को रूबरू कराने का मौका भी मिलता है इसी तरह का एक मेला भोपाल हाट में लगाया गया है जिसके तहत देर रात खादी के वस्त्रों को खूबसूरती के साथ 22 मॉडल्स में मंच पर रैंप वॉक कर आए हुए लोगों को रूबरू कराया . Body:इस कार्यक्रम की खास बात यह थी कि घर में कामकाज करने वाली महिलाएं खादी को प्रमोट करने के लिए स्वयं सारे काम छोड़ कर मंच पर रैंप वॉक कर रही थी एक प्रोफेशनल मॉडल की तरह है वे यहां पर खादी की साड़ियों और उसकी खूबसूरती से अपने मनमोहक अंदाज में रूबरू करा रही थी जिस समय यह महिलाएं मंच पर रैंप वॉक कर रही थी कोई कह भी नहीं सकता था कि यह प्रोफेशनल मॉडल नहीं है

इन महिलाओं के अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया . इस दौरान महिलाओं ने खादी की अलग-अलग तरह की बनाई गई साड़ियां पहनकर लोगों को खादी के कई रंग दिखाएं . Conclusion:इस फैशन शो में मॉडल्स के द्वारा देशभक्ति गीत और लोकगीतों के बीच इंडियन ट्रेडिशन म्यूजिक ऑल फ्यूजन पर रेप किया गया इस शो में 22 मॉडल्स ने 44 ड्रेस रिप्रेजेंट की है फैशन डिजाइनर एफएम शकील खान के द्वारा यह डिजाइनें तैयार की गई थी .

आयोजकों ने बताया कि खादी को प्रमोट करने के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया . इसमें खादी को अलग अंदाज में पेश किया गया है फैशन शो में चार राउंड आयोजित किए गए पहले राउंड में 10 मॉडल्स ने 20 खादी ड्रेसेस को लोगों के सामने प्रजेंट किया मॉडल्स खादी की सिल्क साड़ियों में वर्क करती नजर आई . इसके बाद रेगुलर ड्रेस में रेप भी किया गया इस दौरान सिल्क की महेश्वरी पैटर्न की साड़ियां, बाग प्रिंट , बटिक प्रिंट ,दाबू प्रिंट आदि का प्रदर्शन भी किया गया .
Last Updated : Nov 13, 2019, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.