ETV Bharat / state

तीन सीटों पर महिलाओं ने बढ़ाया मतदान प्रतिशत, लेकिन ग्वालियर चंबल में दिखी बेरुखी - मध्यप्रदेश निर्वाचन सदन भोपाल

28 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सबसे कम महिलाओं ने वोटिंग को लेकर रुचि दिखाई है. यहां करीब 81 हजार से ज्यादा महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग ही नहीं किया.

Female voter
महिला मतदाता
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 6:42 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सबसे कम महिलाओं ने वोटिंग को लेकर रुचि दिखाई है. यहां करीब 81 हजार से ज्यादा महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग ही नहीं किया. कुछ ऐसी ही स्थिति डबरा विधानसभा सीट में सामने आई है. यहां करीब 41 हजार 189 महिलाएं वोट डालने के लिए घरों से बाहर ही नहीं निकली. हालांकि तीन विधानसभा सीटों पर महिलाओं ने मतदान 80 फीसदी से ज्यादा मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Madhya Pradesh Election House Bhopal
मध्यप्रदेश निर्वाचन सदन

तीन सीटों पर महिलाओं ने कराई 80 फीसदी वोटिंग

मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर महिलाओं ने 80 फीसदी से ज्यादा मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. देवास में हाटपिपलिया में 80.43 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. इस विधानसभा सीट पर 83.56 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं आगर विधानसभा सीट पर 80.16 फीसदी और बदनावर में 80.43 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. आगर विधानसभा सीट पर कुल 83.77 फीसदी और बदनावर में कुल 83.43 फीसदी मतदान हुआ है.

ग्वालियर की 16 सीटों पर महिला वोटर्स की बेरुखी

उपचुनाव के केंद्र में ग्वालियर और चंबल की सीटें सबसे ज्यादा केंद्र में रहीं. यहां दोनों ही दलों ने अपना पूरा जोर लगाया. इसके बाद भी इन 16 सीटों पर 6 लाख 66 हजार महिलाओं ने वोट डालने में अपनी रुचि नहीं दिखाई. इन 16 विधानसभा सीटों पर कुल 17 लाख 17 हजार 321 महिला मतदाता हैं. इनमें से 10 लाख 50 हजार 766 महिलाएं ही वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलीं.

ग्वालियर-चंबल की विधानसभा सीटों पर महिला वोटर्स की संख्या

  • ग्वालियर पूर्व 1 लाख 45 हजार 208 महिला मतदाताओं में से 63 हजार 660 महिलाओं ने मतदान किया.
  • ग्वालियर में एक लाख 33 हजार 955 महिला मतदाताओं में से 72 हजार 359 महिलाओं ने वोट डाले.
  • मुरैना में एक लाख 14 हजार 621 महिला मतदाताओं में से 61 हजार 677 महिलाओं ने वोट डाले.
  • अंबाह में एक लाख तीन हजार 200 महिला वोटर में से 52 हजार महिलाओं ने वोट डाले.
  • गोहद में एक लाख दो हजार महिला वोटर में से 51 हजार महिलाओं ने मतदान किया.
  • मेहगांव में एक लाख 16 हजार 964 महिला मतदाताओं में से 67 हजार 730 महिलाओं ने अपने मताधिकार का अपयोग किया.
  • दिमनी में 97 हजार 381 महिला मतदाताओं में से 54 हजार 780 महिला मतदाताओं ने वोट डाले.
  • डबरा विधानसभा में एक लाख सात हजार 134 महिला मतदाता हैं, इनमें से 65 हजार 945 महिलाओं ने मतदान किया.
  • सुमावली में एक लाख आठ हजार 229 महिला मतदाताओं में से 71 हजार 73 महिलाओं ने मतदान किया.
  • जौरा विधानसभा में कुल एक लाख 11 हजार 837 महिला मतदाता हैं, इनमें से 77 हजार 576 महिलाओं ने वोटिंग की.
  • करेरा विधानसभा में 1 लाख 11 हजार 691 महिला मतदाता है जिसमें से 77 हजार 940 महिला मतदाताओं ने वोट डाले.
  • अशोक नगर विधानसभा में 92 हजार 921 महिला मतदाता है जिसमें से 64 हजार 679 महिलाओं ने वोट किया.
  • भांडेर विधानसभा में 81 हजार 782 महिला वोटर में से 54 हजार 868 महिलाओं ने वोट डाले.
  • पोहरी विधानसभा में एक लाख 2128 महिला मतदाता है जिसमें से 75 हजार 871 महिलाओं ने वोट डाला.
  • मुंगावली विधानसभा में 89 हजार 493 महिला मतदाताओं में से 65 हजार 399 महिलाओं ने वोट डाला.
  • बमोरी विधानसभा क्षेत्र में 98 हजार 776 महिला मतदाता है जिसमें से 74000 65 महिलाओं ने ही वोट डाला.

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सबसे कम महिलाओं ने वोटिंग को लेकर रुचि दिखाई है. यहां करीब 81 हजार से ज्यादा महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग ही नहीं किया. कुछ ऐसी ही स्थिति डबरा विधानसभा सीट में सामने आई है. यहां करीब 41 हजार 189 महिलाएं वोट डालने के लिए घरों से बाहर ही नहीं निकली. हालांकि तीन विधानसभा सीटों पर महिलाओं ने मतदान 80 फीसदी से ज्यादा मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Madhya Pradesh Election House Bhopal
मध्यप्रदेश निर्वाचन सदन

तीन सीटों पर महिलाओं ने कराई 80 फीसदी वोटिंग

मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर महिलाओं ने 80 फीसदी से ज्यादा मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. देवास में हाटपिपलिया में 80.43 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. इस विधानसभा सीट पर 83.56 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं आगर विधानसभा सीट पर 80.16 फीसदी और बदनावर में 80.43 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. आगर विधानसभा सीट पर कुल 83.77 फीसदी और बदनावर में कुल 83.43 फीसदी मतदान हुआ है.

ग्वालियर की 16 सीटों पर महिला वोटर्स की बेरुखी

उपचुनाव के केंद्र में ग्वालियर और चंबल की सीटें सबसे ज्यादा केंद्र में रहीं. यहां दोनों ही दलों ने अपना पूरा जोर लगाया. इसके बाद भी इन 16 सीटों पर 6 लाख 66 हजार महिलाओं ने वोट डालने में अपनी रुचि नहीं दिखाई. इन 16 विधानसभा सीटों पर कुल 17 लाख 17 हजार 321 महिला मतदाता हैं. इनमें से 10 लाख 50 हजार 766 महिलाएं ही वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलीं.

ग्वालियर-चंबल की विधानसभा सीटों पर महिला वोटर्स की संख्या

  • ग्वालियर पूर्व 1 लाख 45 हजार 208 महिला मतदाताओं में से 63 हजार 660 महिलाओं ने मतदान किया.
  • ग्वालियर में एक लाख 33 हजार 955 महिला मतदाताओं में से 72 हजार 359 महिलाओं ने वोट डाले.
  • मुरैना में एक लाख 14 हजार 621 महिला मतदाताओं में से 61 हजार 677 महिलाओं ने वोट डाले.
  • अंबाह में एक लाख तीन हजार 200 महिला वोटर में से 52 हजार महिलाओं ने वोट डाले.
  • गोहद में एक लाख दो हजार महिला वोटर में से 51 हजार महिलाओं ने मतदान किया.
  • मेहगांव में एक लाख 16 हजार 964 महिला मतदाताओं में से 67 हजार 730 महिलाओं ने अपने मताधिकार का अपयोग किया.
  • दिमनी में 97 हजार 381 महिला मतदाताओं में से 54 हजार 780 महिला मतदाताओं ने वोट डाले.
  • डबरा विधानसभा में एक लाख सात हजार 134 महिला मतदाता हैं, इनमें से 65 हजार 945 महिलाओं ने मतदान किया.
  • सुमावली में एक लाख आठ हजार 229 महिला मतदाताओं में से 71 हजार 73 महिलाओं ने मतदान किया.
  • जौरा विधानसभा में कुल एक लाख 11 हजार 837 महिला मतदाता हैं, इनमें से 77 हजार 576 महिलाओं ने वोटिंग की.
  • करेरा विधानसभा में 1 लाख 11 हजार 691 महिला मतदाता है जिसमें से 77 हजार 940 महिला मतदाताओं ने वोट डाले.
  • अशोक नगर विधानसभा में 92 हजार 921 महिला मतदाता है जिसमें से 64 हजार 679 महिलाओं ने वोट किया.
  • भांडेर विधानसभा में 81 हजार 782 महिला वोटर में से 54 हजार 868 महिलाओं ने वोट डाले.
  • पोहरी विधानसभा में एक लाख 2128 महिला मतदाता है जिसमें से 75 हजार 871 महिलाओं ने वोट डाला.
  • मुंगावली विधानसभा में 89 हजार 493 महिला मतदाताओं में से 65 हजार 399 महिलाओं ने वोट डाला.
  • बमोरी विधानसभा क्षेत्र में 98 हजार 776 महिला मतदाता है जिसमें से 74000 65 महिलाओं ने ही वोट डाला.
Last Updated : Nov 6, 2020, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.