ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023: महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाई बने कमलनाथ, राखी बंधवाकर लिया बहनों की रक्षा करने का संकल्प - कमलनाथ ने लिया बहनों की सुरक्षा का संकल्प

कमलनाथ के निवास पर गुरुवार को बहनों के लिए राखी का आयोजन किया गया, इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ने कमलनाथ को राखी बांधी और अपने भाई कमलनाथ की दीर्घायु की कामना की. वहीं कमलनाथ ने भी बहनों की रक्षा करने का संकल्प किया.

Congress workers tie Rakhi to Kamal Nath
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाई बने कमलनाथ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 4:52 PM IST

कमलनाथ ने लिया बहनों की सुरक्षा का संकल्प

भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राखी का त्योहार हर राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से मना रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनाओं के लिए राखी समारोह आयोजित किया था और उसमें कई घोषणाएं की थीं, सीएम हाउस में भी राखी के दिन जब इस त्यौहार को हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया, तो ऐसे में कांग्रेस भी कहां पीछे रहने वाली थी. आज गुरुवार को कमलनाथ के बंगले पर भी राखी का त्योहार मनाया गया, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने निवास पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता और बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें गिफ्ट के रूप में ₹500 के लिफाफे भी दिए.

कमलनाथ ने लिया बहनों की सुरक्षा का संकल्प: यहां कमलनाथ को राखी बांधने आई बहनों ने भी कहा कि "कमलनाथ महिलाओं के उत्थान की बात हमेशा करते हैं और उनकी सुरक्षा को भी उन्होंने अपने विजन में शामिल किया है. ऐसे में राखी के इस त्यौहार पर हम उन्हें (कमलनाथ) राखी बांधने आए हैं, इसके साथ ही हमारे भाई कमलनाथ से हमारी सुरक्षा का संकल्प भी लिया है." वहीं कमलनाथ भी राखी बंधवाते हुए बेहद प्रसन्न नजर आए, इस दौरान उन्होंने बहनों का अभिनंदन और स्वागत भी किया.

भाजपा विधायक के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर बोले कमलनाथ: राखी के कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कई सवालों के जवाब भी दिए, उन्होंने कहा "राखी का त्यौहार भाई-बहन का त्यौहार है और ऐसे में मेरे निवास पर भी इसे हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया." वहीं कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बीजेपी से इस्तीफा देने और कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर कमलनाथ ने कहा कि "जब वो आएंगे तब देखेंगे."

Must Read:

450 रुपये के सिलेंडर की घोषणा पर कमलनाथ का बयान: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ₹450 के सिलेंडर देने की घोषणा और उसकी स्थिति पर भी कमलनाथ ने अपनी बात रखी. कमलनाथ से जब पूछा गया कि 450 रुपए में बीजेपी सिलेंडर दे रही है और यह सिलेंडर कई जगह नहीं मिल रहा इस पर कमलनाथ का कहना था कि "जब देंगे तब बात करेंगे. मुझे खुशी है कि मेरी मांग पर 450 सिलेंडर किया गया, अब उनकी मजबूरी है इसलिए कर रहे हैं."

इंडिया की बैठक पर बोले कमलनाथ: विपक्षी दलों के द्वारा बनाए गए इंडिया गठबंधन पर भी कमलनाथ ने अपनी बात रखी. आज इंडिया की होने वाली विशेष बैठक पर कमलनाथ ने सिर्फ इतना ही कहा कि "गठबंधन में कई बातें है, जिन पर चर्चा होनी है."

कमलनाथ ने लिया बहनों की सुरक्षा का संकल्प

भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राखी का त्योहार हर राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से मना रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनाओं के लिए राखी समारोह आयोजित किया था और उसमें कई घोषणाएं की थीं, सीएम हाउस में भी राखी के दिन जब इस त्यौहार को हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया, तो ऐसे में कांग्रेस भी कहां पीछे रहने वाली थी. आज गुरुवार को कमलनाथ के बंगले पर भी राखी का त्योहार मनाया गया, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने निवास पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता और बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें गिफ्ट के रूप में ₹500 के लिफाफे भी दिए.

कमलनाथ ने लिया बहनों की सुरक्षा का संकल्प: यहां कमलनाथ को राखी बांधने आई बहनों ने भी कहा कि "कमलनाथ महिलाओं के उत्थान की बात हमेशा करते हैं और उनकी सुरक्षा को भी उन्होंने अपने विजन में शामिल किया है. ऐसे में राखी के इस त्यौहार पर हम उन्हें (कमलनाथ) राखी बांधने आए हैं, इसके साथ ही हमारे भाई कमलनाथ से हमारी सुरक्षा का संकल्प भी लिया है." वहीं कमलनाथ भी राखी बंधवाते हुए बेहद प्रसन्न नजर आए, इस दौरान उन्होंने बहनों का अभिनंदन और स्वागत भी किया.

भाजपा विधायक के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर बोले कमलनाथ: राखी के कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कई सवालों के जवाब भी दिए, उन्होंने कहा "राखी का त्यौहार भाई-बहन का त्यौहार है और ऐसे में मेरे निवास पर भी इसे हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया." वहीं कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बीजेपी से इस्तीफा देने और कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर कमलनाथ ने कहा कि "जब वो आएंगे तब देखेंगे."

Must Read:

450 रुपये के सिलेंडर की घोषणा पर कमलनाथ का बयान: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ₹450 के सिलेंडर देने की घोषणा और उसकी स्थिति पर भी कमलनाथ ने अपनी बात रखी. कमलनाथ से जब पूछा गया कि 450 रुपए में बीजेपी सिलेंडर दे रही है और यह सिलेंडर कई जगह नहीं मिल रहा इस पर कमलनाथ का कहना था कि "जब देंगे तब बात करेंगे. मुझे खुशी है कि मेरी मांग पर 450 सिलेंडर किया गया, अब उनकी मजबूरी है इसलिए कर रहे हैं."

इंडिया की बैठक पर बोले कमलनाथ: विपक्षी दलों के द्वारा बनाए गए इंडिया गठबंधन पर भी कमलनाथ ने अपनी बात रखी. आज इंडिया की होने वाली विशेष बैठक पर कमलनाथ ने सिर्फ इतना ही कहा कि "गठबंधन में कई बातें है, जिन पर चर्चा होनी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.