भोपाल। राजधानी में महिला थाने में महिलाओं की ही सुनवाई नहीं हो रही है. महिला अपने पति से प्रताड़ित होकर जब महिला थाने पहुंची, तो उसे थाने के अंदर नहीं आने दिया. महिला को उससे संबंधित थाने का हवाला देकर रफूचक्कर कर दिया गया. जिसके बाद महिला ने ईटीवी भारत की टीम से संपर्क किया. ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने कहा कि कोरोना के चलते अब थाना प्रभारी अजीता नायर के निर्देश पर थाने के अंदर किसी को भी नहीं आने दिया जा रहा है.
आप लोग भी थाने की चौखट से बाहर जाएं और वहीं से बात करें. महिला ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, महिला उसके पति से प्रताड़ित है. महिला की तीन छोटी बच्चियां भी हैं और महिला का पति फल-फ्रूट का ठेला लगाने का काम करता है. महिला का आरोप है कि उसके पति को दूसरी महिला ने ब्लैकमेल कर अपने बस में कर लिया है, जिसके चलते वह 8 दिनों से घर नहीं आया है.
उसे बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, घर में खाने का राशन भी नहीं है. इसी गुहार को लेकर महिला थाने पहुंची थी, लेकिन महिला को अंदर नहीं घुसने दिया. अभी तक महिला की किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई है. अब देखना होगा कि कोरोना डर से महिला थाने में लोगों को न्याय मिलता है कि नहीं. फिलहाल हालात जस के तस बने हुए हैं.