भोपाल। बीते दिन एक महिला द्वारा मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को रेपिस्ट(woman said minster rajyavardhan rapist) कहने वाला वीडियो सामने आने के बाद मामला गरमाता नजर आ रहा है. भले ही इस मामले में बीजेपी का पक्ष सामने ना आया हो, लेकिन नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह राजवर्धन की वकालत करते मैदाने में उतर गए हैं. हालांकि मंत्री राजवर्धन को लेकर कांग्रेस की राज बटी हुई नजर आ रही है. एक तरफ जहां डॉ गोविंद सिंह राजवर्धन के पक्ष में बयान दे रहे हैं (dr govind singh support of rajvardhan dattigaon) तो वहीं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा राजवर्धन पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
राजवर्धन के समर्थन में आए गोविंद सिंह: डॉ गोविंद सिंह ने कहा क तमाम युवतियां जिनका चाल चरित्र चेहरा ठीक नहीं है, वो किसी भले आदमी पर अश्लीलता के आरोप लगाती हैं. फिर बाद में लेन देन कर बदल जाती हैं. इसी महिला ने दत्तीगांव को रेपिस्ट कहा(woman said minster rajyavardhan rapist) फिर उसके पक्ष में बयान दे दिया. ऐसी महिला पर तत्काल पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए और गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए. ताकि समाज में ऐसी गंदगी फैलाने वाली महिलाओं पर रोक लग सके. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बहुत मुकदमे करा रहे हैं. ये तो बीजेपी के हैं, क्या राजवर्धन सिंह सिंधिया गुट के हैं, इसलिए महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे है. क्या खुद गृह मंत्री गुटबाजी फैला रहे हैं. गोविंद सिंह ने कहा कि हमारी राय है कि गृह मंत्री बहादुरी दिखाएं और तत्काल महिला की गिरफ्तारी की जाए (dr govind singh support of rajvardhan dattigaon).
वीडियो, तस्वीर और विवाद, शिवराज के मंत्री पर आरोप लगाने वाली महिला के साथ रोमांटिक तस्वीर सामने आई
दो राय में बटी कांग्रेस: वहीं इस मामले में कांग्रेस के दूसरे नेता की अलग राय है. कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने जांच कराने की मांग की है (pc sharma said action against rajvardhan). वहीं कांग्रेस विधायक से कहा कि युवती ने अपना बयान बदल दिया है, तो कार्रवाई कैसे, इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसे देकर सरकार गिरवा सकती है तो युवती पर दबाव डाल कर बयान बदलना कौन सी बड़ी बात है. वहीं पूर्व मंत्री ने युवती को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की भी मांग की है. पीसी शर्मा ने कहा कि युवती की बातों में कितनी सच्चाई है उसके लिए युवती का टेस्ट कराया जाए.
मंत्री पर गंभीर आरोप लगाने के बाद पलटी युवती, जाने क्या है मामला
बीते दिन महिला का रेपिस्ट बोलने का वीडियो आया था सामने: बता दें बीते दिन होटल में महिला द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया था. जहां महिला होटल स्टॉफ को कहती हुई नजर आ रही थी, कि राजवर्धन दत्तीगांव रेपिस्ट है. यह वीडियो बदनावर के एक होटल का बताया जा रहा है. वीडियो में युवती ने मंत्री राजवर्धन से अपने संबंधों का हवाला दिया था. साथ ही स्टाफ से वह बहस कर रही थी. वीडियो में युवती ये कहते हुए सुनाई देती है कि तुम्हारे लिए मंत्री होगा वो, मेरे लिए रेपिस्ट है (woman said minster rajyavardhan rapist). जब समर्थक उसके ऐसा कहने पर आपत्ति दर्ज कराते हैं. तो युवती मोबाइल से कुछ दिखाती है और उसके बाद कार्यकर्ता कुछ बोल नहीं पाते. हालांकि बाद में इसी युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रहा कि जो होटल का वीडियो वायरल हो रहा है उससे इस युवती और मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का कोई लेना देना नहीं है.