मैनपुरी/भोपाल। जिले के एटा बॉर्डर पर हुई सड़क दुर्घटना के बाद लगा जाम एक नन्ही सी जान पर उस समय भारी पड़ गया, जब एक महिला को चलती हुई बस में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. महिला के प्रसव के बाद सही समय पर मेडिकल सुविधा न मिलने पर बच्ची की मौत हो गई. वहीं जानकारी के मुताबिक महिला स्वस्थ है.
देर शाम कुरावली थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत के बाद सड़क पर जाम लग गया था. जिस कारण जिला छतरपुर मध्य प्रदेश की रहने वाली शोभा बस द्वारा अपने देवर के साथ नोएडा से घर वापस जाते समय जाम में फंस गई.
जाम खुलने के बाद बस जैसे ही कुरावली की तरफ चली, वैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरु हो गई. जिसके बाद उसको चलती बस में ही प्रसव हो गया. जिसमें जन्मी बच्ची की मौत हो गई. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को कुरावली सीएचसी पर ले जाकर खड़ा कर दिया. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से महिला को महिला अस्पताल लाया गया. जहां महिला की हालत स्थिर है.
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुनींद्र चौहान का कहना है कि सूचना मिलते ही महिला को अस्पताल के गेट से एंबुलेंस द्वारा महिला अस्पताल लाया गया और महिला का ट्रीटमेंट शुरु करा दिया गया है. लेकिन बच्ची की मौत हो गई है, वहीं महिला की हालत स्थिर है. अस्पताल के स्टाफ ने महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.