भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला को सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि कल्याण नगर निवासी बबीता को सांप ने काट लिया था, जिसको परिजनों ने करोद स्थित मल्टी स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जिसके बाद परिजनों को पता चला की अस्पताल में एंटी पेमेंट इंजेक्शन तक नहीं है और ना ही मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद है. इसके बाद भी अस्पताल के कर्मचारी महिला का इलाज करे जा रहे थे.
महिला की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और महिला को एलबीएस हॉस्पिटल लेकर चले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप है कि उनसे बिना पूछे ही महिला को वेंटिलेटर पर लेटा दिया गया और लंबा चौड़ा बिल बना दिया.