भोपाल। राजधानी के रातीबड़ इलाके में तालाब में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. लाश तकरीबन 10 दिन पुरानी बताई जा रही है. अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला का पहले रेप किया गया उसके बाद उसकी हत्या कर उसे तालाब में फेंक दिया. हालांकि पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कहना मुश्किल है. बताया जा रहा है कि रातीबड़ थाने में एक महिला की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज है. पुलिस ने उसके परिजनों को शव की शिनाख्त भी कारवाई है लेकिन उन्होंने पहचानने से इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस भी इस मामले में अभी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई है.