भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने पहले अपनी 1 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या की. बाद में महिला ने छत से कूदकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही बैरागढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बारीकी से घटना की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि 30 साल की महिला अर्चना यादव अपनी 1 साल की बच्ची के साथ सर्वोदय कॉलोनी में रहती थी.महिला का पति मनोज यादव आईबीएम कंपनी पुणे में इंजीनियर है. महिला का पति होली की छुट्टी पर भोपाल आया था और लॉकडाउन के चलते पुणे वापस नहीं जा पाया. जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के चलते महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया है. लिहाजा बैरागढ़ थाना पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ कर रही है.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बारीकी से घटना की जांच शुरू कर दी है.