भोपाल। राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ पड़ोसी ने बलात्कार किया, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शादीशुदा आरोपी ने पीड़िता को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
वहीं राजधानी भोपाल के ही निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. साथ ही गाली गलौच भी की. हालांकि, इस मामले का आरोपी अभी फरार है, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं, राजधानी भोपाल के ही जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में तेरह वर्षीय किशोरी के साथ सोमवार की शाम छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
वहीं चौथी वारदात राजधानी भोपाल के ही हनुमान गंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां 27 साल की युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता की पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.