भोपाल। सर्दी के मौसम में खासी,जुखाम जैसी बीमारियां आम है, लेकिन ये आम तब हुआ करती थी, जब कोरोना जैसी बीमारी का कहर नही था. कोरोना काल में सर्दी जुखाम होना आम नहीं बल्कि खतरनाक साबित हो सकता है. कोरोना संक्रमण के बीच सर्दी के मौसम में खुद को सुरक्षित कैसे रखे ये बड़ा सवाल है. डॉक्टर्स की सलाह है कि सर्दियों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को अपने आप को ठंड से बचाये रखने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल सही से करना चाहिए. मास्क हमेशा लगाए रखे, गर्म पानी पिये और सर्द हवा से बचे. कोरोना काल में गर्म कपड़ों का व्यव्साय भी बढ़ रहा है. लोग अपने आप को बचाने के लिए जैकेट, कार्डिगन, स्वेट शर्ट, टोपी, दस्ताने और ऊनी कपड़े खरीदने बाजार पहुंच रहे है.
दुकानदारों ने बताया गर्म कपड़ों का व्यवसाय बढ़ा
दुकान संचालक का कहना है कि लॉकडाउन के बाद मार्केट पूरी तरह खत्म हो गया था. आर्थिक स्थिति से उभरने में 3 माह से ज्यादा लगेगा. हालांकि अनलॉक में त्योहारों के बीच व्यवसाय थोड़ा ठीक हुआ है. अब लोग शॉपिंग करने बाहर निकल रहे है. वहीं उनका ये भी मानना है कि पिछले 2 माह में ठंड के कपड़ों का व्यवसाय बढ़ा है. लोग गर्म कपड़े खरीदने आ रहे है और कोरोना के बीच गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में दिसम्बर माह में मार्केट 10 गुना बढ़ने की संभावना है.
डॉक्टर की राय
श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेंद्र दवे का कहना है कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. सर्दियों के मौसम में सर्दी जुखाम से बचना और कोरोना से लड़ना एक बड़ी चुनौती है. लोगों को संक्रमण से बचने के लिए सर्दियों में खाने पीने का खास ध्यान रखना चाहिए. बाहर का न खाए तो बेहतर है और जो भी खाए उसका ध्यान रखे कि वह पोष्टिक हो. गर्म पानी का सेवन प्रतिदिन करे, जो संक्रमण को मारने में मदद करेगा. साथ ही कपड़ों का चेयन भी ऐसा करें जो आपको सर्दी से बचाये. डाक्टर लोकेंद्र दवे का कहना है कि ये बाते सुनने में बहुत छोटी लगती है. लेकिन छोटी छोटी सावधानियों के साथ ही आप कोरोना जैसी बड़ी बीमारी से लड़ सकते है. सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का चयन करें टोपा, ग्लब्स, स्कार्फ का इस्तेमाल करें नाक, कान ढंके रखे और सर्द हवा से बचे. ये सावधानियां ही कोरोना से लड़ने में मदद करेंगी.