ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बनेगी कमलनाथ सरकार- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है, उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद कमलनाथ सरकार सूबे की सत्ता में वापसी करेगी.

Bhupesh Baghel, Chief Minister of Chhattisgarh
भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:03 PM IST

भोपाल/ रायपुर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है, उन्होंने कहा कि, 10 तारीख को जब नतीजे आएंगे तो एक बार फिर से कमलनाथ जी की सरकार बनेगी. वहीं छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मरवाही में कितने रिकॉर्ड अंतरों से हम जीते हैं, बस ये देखना बचा है, बाकी जीत तय है.

छ्त्तीसगढ़ के सीएम
धान खरीदी पर भाजपा के आरोपों पर भूपेश ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी किसानों की वजह से ही पूरी तरीके से हारी है. खोई हुई ताकत प्राप्त करने के लिए वो ऐसा कर रहे हैं. जबकि कोरोना की वजह से पूरे देश में उद्योग बंद थे, जूट मिल भी बंद रहा है. बारदाना की उपलब्धता के आधार पर खरीदी करेंगे. हमको लगभग तीन साढे तीन लाख गढ़नों की जरूरत पड़ती है, इतनी हमारे पास उपलब्ध नहीं है. ये बात में सदन में भी बोल चुका हूं और कोई कारण नहीं था'.

बिहार में 94 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'एक तरफ महागठबंधन है, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं और दूसरी तरफ ठगबंधन है जिसमें नीतीश कुमार और चिराग पासवान हैं, जो लगातार तलवार भांज रहे हैं' .

भोपाल/ रायपुर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है, उन्होंने कहा कि, 10 तारीख को जब नतीजे आएंगे तो एक बार फिर से कमलनाथ जी की सरकार बनेगी. वहीं छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मरवाही में कितने रिकॉर्ड अंतरों से हम जीते हैं, बस ये देखना बचा है, बाकी जीत तय है.

छ्त्तीसगढ़ के सीएम
धान खरीदी पर भाजपा के आरोपों पर भूपेश ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी किसानों की वजह से ही पूरी तरीके से हारी है. खोई हुई ताकत प्राप्त करने के लिए वो ऐसा कर रहे हैं. जबकि कोरोना की वजह से पूरे देश में उद्योग बंद थे, जूट मिल भी बंद रहा है. बारदाना की उपलब्धता के आधार पर खरीदी करेंगे. हमको लगभग तीन साढे तीन लाख गढ़नों की जरूरत पड़ती है, इतनी हमारे पास उपलब्ध नहीं है. ये बात में सदन में भी बोल चुका हूं और कोई कारण नहीं था'.

बिहार में 94 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'एक तरफ महागठबंधन है, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं और दूसरी तरफ ठगबंधन है जिसमें नीतीश कुमार और चिराग पासवान हैं, जो लगातार तलवार भांज रहे हैं' .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.