ETV Bharat / state

Bhupendra Jogi Viral: अब शिवराज ने भी पूछा भूपेंद्र जोगी से नाम, मिला ऐसा जवाब की छूट गई हंसी, देखें VIDEO - शिवराज और भूपेंदर जोगी ने एकसाथ वीडियो बनाया

Shivraj Meme With Bhupender Jogi: आजकल हर कोई भूपेंदर जोगी के नाम पर मीम और वीडियो बना रहा है, ऐसे में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कैसे पीछे रहते. दरअसल सीएम शिवराज और भूपेंदर जोगी ने साथ में वीडियो बनाया है, जो फिलहाल वायरल हो रहा है. आइए आप भी जेखिए वीडियो-

Shivraj Meme With Bhupender Jogi
सीएम शिवराज और भूपेंद्र जोगी का मीम वायरल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 9:41 AM IST

सीएम शिवराज और भूपेंद्र जोगी का मीम वायरल

Bhupender Jogi With MP CM Shivraj: सोशल मीडिया पर कब, कौन, कहां हिट हो जाए ये कहना मुश्किल है. 2018 के विधानसभा चुनाव के समय भूपेंद्र जोगी अपने मीम्स और रील्स को लेकर बहुत वायरल हुए थे, उनकी वहीं रील फिर से वायरल हो रही है. फिलहाल अपने जवाब से सोशल मीडिया पर छाने वाले भूपेंद्र जोगी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम के साथ मीम बनाया तो सीएम भी ठहाके लगाने लगे.

सीएम शिवराज और भूपेंद्र जोगी का मीम वायरल: मीम की शुरुआत में सीएम शिवराज सिंह चौहान सामने खड़े शख्स का मनाम पूछते दिखते हैं कि 'क्या नाम है आपका?' इसपर शख्स जवाब देता है 'भूपेंद्र जोगी'. फिर शिवराज भूपेंद्र जोगी से पूछते हैं कि 'आपने मेरी योजनाओं के बारे में सुना है?' इसपर भूपेंद्र बोलते हैं 'हां, बहुत सुना हुआ है'. फिर शिवराज बोलते हैं नाम बताइए तो भूपेंद्र जोगी योजनाओं का नाम ना बताते हुए खुद का नाम बताते हैं. इसके बाद सीएम शिवराज की हंसी छूट जाती है और वे ठहाके लगाने लगते हैं. इसी के साथ में पास में खड़े लोग भी उनके जवाब से हंसी नहीं रोक पाते और सब हंसने लगते हैं.

पसंद किया जा रहा शिवराज और भूपेंद्र जोगी का वीडियो: चुनाव के वक्त नेता कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते, यही कारण है कि शिवराज सिंह ने भी भूपेंद्र जोगी के साथ वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. शिवराज ने लिखा कि "नाम में क्या रखा है? आपका काम बोलना चाहिए.." फिलहाल वीडियो खूब देखा जा रहा है, अभी तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

कैसे वायरल हुए भूपेंद्र जोगी: 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल में मौजूद लोगों से चुनावी मुद्दों पर सवाल किए जा रहे थे, इस दौरान भूपेंद्र जोगी बीजेपी का समर्थन करते हुए नजर आए. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि "अमेरिका से अच्छी सड़कें यहां हैं, मैं अमेरिका गया हूं.' जब सवाल करने वाले ने उनसे पूछा कि नाम बताओ (कहां-कहां गए हो अमेरिका में) तो उन्होंने खुद का नाम बता दिया था, 'भूपेंदर जोगी'. फिलहाल 5 साल बाद एक बार फिर इस वीडियो को भूपेंद्र ने सीएम शिवराज के साथ रिक्रिएट किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Read More:

कौन है भूपेंदर जोगी?भूपेंदर जोगी को इंस्टाग्राम पर खूब फॉलो किया जाता है, उनके 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर हो चुके हैं. भूपेंदर जोगी की गारमेंट की दुकान है, वे बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं. इस बार उन्होंने फिर से दावा किया कि बीजेपी की सरकार बन रही है.

सीएम शिवराज और भूपेंद्र जोगी का मीम वायरल

Bhupender Jogi With MP CM Shivraj: सोशल मीडिया पर कब, कौन, कहां हिट हो जाए ये कहना मुश्किल है. 2018 के विधानसभा चुनाव के समय भूपेंद्र जोगी अपने मीम्स और रील्स को लेकर बहुत वायरल हुए थे, उनकी वहीं रील फिर से वायरल हो रही है. फिलहाल अपने जवाब से सोशल मीडिया पर छाने वाले भूपेंद्र जोगी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम के साथ मीम बनाया तो सीएम भी ठहाके लगाने लगे.

सीएम शिवराज और भूपेंद्र जोगी का मीम वायरल: मीम की शुरुआत में सीएम शिवराज सिंह चौहान सामने खड़े शख्स का मनाम पूछते दिखते हैं कि 'क्या नाम है आपका?' इसपर शख्स जवाब देता है 'भूपेंद्र जोगी'. फिर शिवराज भूपेंद्र जोगी से पूछते हैं कि 'आपने मेरी योजनाओं के बारे में सुना है?' इसपर भूपेंद्र बोलते हैं 'हां, बहुत सुना हुआ है'. फिर शिवराज बोलते हैं नाम बताइए तो भूपेंद्र जोगी योजनाओं का नाम ना बताते हुए खुद का नाम बताते हैं. इसके बाद सीएम शिवराज की हंसी छूट जाती है और वे ठहाके लगाने लगते हैं. इसी के साथ में पास में खड़े लोग भी उनके जवाब से हंसी नहीं रोक पाते और सब हंसने लगते हैं.

पसंद किया जा रहा शिवराज और भूपेंद्र जोगी का वीडियो: चुनाव के वक्त नेता कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते, यही कारण है कि शिवराज सिंह ने भी भूपेंद्र जोगी के साथ वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. शिवराज ने लिखा कि "नाम में क्या रखा है? आपका काम बोलना चाहिए.." फिलहाल वीडियो खूब देखा जा रहा है, अभी तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

कैसे वायरल हुए भूपेंद्र जोगी: 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल में मौजूद लोगों से चुनावी मुद्दों पर सवाल किए जा रहे थे, इस दौरान भूपेंद्र जोगी बीजेपी का समर्थन करते हुए नजर आए. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि "अमेरिका से अच्छी सड़कें यहां हैं, मैं अमेरिका गया हूं.' जब सवाल करने वाले ने उनसे पूछा कि नाम बताओ (कहां-कहां गए हो अमेरिका में) तो उन्होंने खुद का नाम बता दिया था, 'भूपेंदर जोगी'. फिलहाल 5 साल बाद एक बार फिर इस वीडियो को भूपेंद्र ने सीएम शिवराज के साथ रिक्रिएट किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Read More:

कौन है भूपेंदर जोगी?भूपेंदर जोगी को इंस्टाग्राम पर खूब फॉलो किया जाता है, उनके 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर हो चुके हैं. भूपेंदर जोगी की गारमेंट की दुकान है, वे बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं. इस बार उन्होंने फिर से दावा किया कि बीजेपी की सरकार बन रही है.

Last Updated : Nov 11, 2023, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.