ETV Bharat / state

Sawan 2021 Special Tips: सावन माह में महिलाएं भूलकर भी न करें यह काम, नहीं तो भोलेनाथ हो जाएंगे नाराज - sawan special tips

सावन माह शुरू हो चुका है. भक्तों ने भी भगवान शिव की अराधना करनी शुरू कर दी है. महिलाएं सावन माह का अधिक व्रत रखती हैं. ऐसे में महिलाओं को पूजा के दौरान (Sawan 2021 Special Tips) किन बातों को ध्यान रखना चाहिए. आएये जानते हैं.

sawan special tips
सावन स्पेशल टिप्स
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 5:30 AM IST

हैदराबाद। सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू हो चुका है. इस बार सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई का था. हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत अधिक महत्व होता है. इस माह में लोग व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करते हैं. कुंवारी लड़कियां भगवान शिव का व्रत (Lord Shiva Fast) अधिक रखती हैं, ताकि उन्हें मनचाहा वर मिल सके. वहीं सुहागन औरतें पति की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. भगवान शिव का व्रत रखने के लिए आपको कुछ नियमों (Sawan 2021 Special Tips) की जानकारी होना जरूरी है.

महिलाओं को नहीं छूना चाहिए शिवलिंग
सावन के माह में महिलाओं को शिवलिंग नहीं छूना चाहिए. ऐसा करने से माता पार्वती नाराज हो जाती हैं और माता पार्वती का नाराज होना भगवान शिव को कतई बर्दाश्त नहीं होगा. ऐसे में भोलेनाथ आपसे नाराज हो सकते हैं. इसलिए महिलाओं को शिवलिंग को हाथ लगाने की मनाही होती है. मगर, ऐसा नहीं है कि महिलाएं शिवलिंग की पूजा नहीं कर सकती.

खुले बालों से नहीं करनी चाहिए पूजा
महिलाओं को कभी भी खुले बालों से पूजा नहीं करना चाहिए. कहते हैं खुले बालों से घर में नाकारात्मक ऊर्जा आती है. शास्त्रों में भी जिक्र है कि विवाह के दौरान माता सीता की मां ने उन्हें हमेशा बाल बांधे रखने को कहा था. बंधे हुए बाल रिश्तों को भी बांधकर रखते हैं.

भगवान शिव को कभी न लगाएं हल्दी
भगवान शिव को हल्दी लगाना अशुभ माना जाता है. पूजा में शिव भगवान को भांग, धतूरा, बेलपत्र, सफेद फूल, शहद, फल आदि चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और वह आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं.

सावन में प्याज का भी नहीं करना चाहिए सेवन
सावन के महीने में महिलाओं को घर के सामान्य भोजन में भी अदरक, मूली, बैंगन, लहसुन, कढ़ी, गन्ने का जूस, काली मिर्च और प्‍याज के सेवन नहीं करना चाहिए. यह भगवान शिव को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इसके साथ ही सावन के महीने में भूलकर भी शराब, मांस-मछली, अंडा, तामसिक भोजन को तो छूना भी नहीं चाहिए.

मासिक चक्र में पूजा करने से बचें महिलाएं
महिलाएं मासिक चक्र से गुजरती है. इस दौरान महिलाओं को शिवलिंग की पूजा नहीं करनी चाहिए. मासिक धर्म में पूजा करना भी वर्जित माना जाता है. महिलाओं को इसका खास ध्यान रखना चाहिए.

Sawan 2021 Wishes: सावन मास शुरू, इन संदेशों से दें शिव भक्तों को शुभकामनाएं,

व्रती को नहीं पहनना चाहिए काला परिधान
शास्त्रों में कपड़ों का विशेष महत्व बताया गया है. पूजा करने के दौरान भी विशेष परिधान धारण करने को कहा जाता है. यूं तो सावन माह में काला कपड़ा पहनने से मनाही नही है, लेकिन व्रत रखने वाले व्रती को काला कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. पूजा के लिए पीले कपड़े सबसे उत्तम माने जाते हैं.

हैदराबाद। सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू हो चुका है. इस बार सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई का था. हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत अधिक महत्व होता है. इस माह में लोग व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करते हैं. कुंवारी लड़कियां भगवान शिव का व्रत (Lord Shiva Fast) अधिक रखती हैं, ताकि उन्हें मनचाहा वर मिल सके. वहीं सुहागन औरतें पति की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. भगवान शिव का व्रत रखने के लिए आपको कुछ नियमों (Sawan 2021 Special Tips) की जानकारी होना जरूरी है.

महिलाओं को नहीं छूना चाहिए शिवलिंग
सावन के माह में महिलाओं को शिवलिंग नहीं छूना चाहिए. ऐसा करने से माता पार्वती नाराज हो जाती हैं और माता पार्वती का नाराज होना भगवान शिव को कतई बर्दाश्त नहीं होगा. ऐसे में भोलेनाथ आपसे नाराज हो सकते हैं. इसलिए महिलाओं को शिवलिंग को हाथ लगाने की मनाही होती है. मगर, ऐसा नहीं है कि महिलाएं शिवलिंग की पूजा नहीं कर सकती.

खुले बालों से नहीं करनी चाहिए पूजा
महिलाओं को कभी भी खुले बालों से पूजा नहीं करना चाहिए. कहते हैं खुले बालों से घर में नाकारात्मक ऊर्जा आती है. शास्त्रों में भी जिक्र है कि विवाह के दौरान माता सीता की मां ने उन्हें हमेशा बाल बांधे रखने को कहा था. बंधे हुए बाल रिश्तों को भी बांधकर रखते हैं.

भगवान शिव को कभी न लगाएं हल्दी
भगवान शिव को हल्दी लगाना अशुभ माना जाता है. पूजा में शिव भगवान को भांग, धतूरा, बेलपत्र, सफेद फूल, शहद, फल आदि चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और वह आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं.

सावन में प्याज का भी नहीं करना चाहिए सेवन
सावन के महीने में महिलाओं को घर के सामान्य भोजन में भी अदरक, मूली, बैंगन, लहसुन, कढ़ी, गन्ने का जूस, काली मिर्च और प्‍याज के सेवन नहीं करना चाहिए. यह भगवान शिव को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इसके साथ ही सावन के महीने में भूलकर भी शराब, मांस-मछली, अंडा, तामसिक भोजन को तो छूना भी नहीं चाहिए.

मासिक चक्र में पूजा करने से बचें महिलाएं
महिलाएं मासिक चक्र से गुजरती है. इस दौरान महिलाओं को शिवलिंग की पूजा नहीं करनी चाहिए. मासिक धर्म में पूजा करना भी वर्जित माना जाता है. महिलाओं को इसका खास ध्यान रखना चाहिए.

Sawan 2021 Wishes: सावन मास शुरू, इन संदेशों से दें शिव भक्तों को शुभकामनाएं,

व्रती को नहीं पहनना चाहिए काला परिधान
शास्त्रों में कपड़ों का विशेष महत्व बताया गया है. पूजा करने के दौरान भी विशेष परिधान धारण करने को कहा जाता है. यूं तो सावन माह में काला कपड़ा पहनने से मनाही नही है, लेकिन व्रत रखने वाले व्रती को काला कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. पूजा के लिए पीले कपड़े सबसे उत्तम माने जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.