भोपाल। राजधानी में शनिवार सुबह धुंध के साथ बादल छाए रहे. इससे पहले शुक्रवार का दिन गर्म रहा, तो रात में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. फरवरी के महीने की शुरुआत से ही हवाओं का रुख बदला हुआ है, जिसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वहीं शनिवार को उत्तरी हवा चलने के कारण मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई है.
शुक्रवार को दिन का तापमान औसत से 3 डिग्री ज्यादा 29.2 डिग्री तक पहुंच गया था. दिन में 12 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दक्षिणी हवाएं चलती रहीं और दोपहर 12 बजे के बाद तापमान बढ़ने से गर्मी का अहसास भी हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक हरिशंकर पांडे ने बताया कि शनिवार 2 फरवरी से आगामी 3 से 4 दिनों तक तापमान एक जैसा ही बना रहेगा, इसमें खास बदलाव होने का अनुमान नहीं है.
मौसम वैज्ञानिक हरिशंकर पांडे ने कहा कि अब तक शहर से दक्षिणी हवाएं गुजर रहीं थीं, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई थी. अब हवा ने अपना रुख बदल लिया है और शहर में उत्तरी हवाएं चल रही हैं, इसलिए तापमान में हल्की सी गिरावट आई है. भोपाल में अब तापमान दिन में औसतन 26 और रात को 10 डिग्री बने रहने की संभावना है. मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते शहर में बीमारियों ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, इसके चलते मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है.