भोपाल। बुधवार को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के महाप्रबंधक (General Manager) शैलेंद्र सिंह ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. हबीबगंज रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह सुविधाओं वाला विश्व स्तरीय स्टेशन बनाया जा रहा है, जिसका GM ने बारीकी से निरीक्षण किया. रेलवे स्टेशन पर स्ट्रक्चर से जुड़े सभी काम 100 फीसद पूरे हो चुके हैं, जिनको देखा और जांचा गया.
छोटे-छोटे काम बाकी
हबीबगंज रेलवे स्टेशन की पार्किंग एरिया को विकसित करने के साथ फिनीशिंग जैसे कई छोटे काम अब भी बाकी हैं. ये सब काम कब तक पूरे हो जाएंगे, इसका जायजा लेने पश्चिम मध्य रेलवे GM शैलेंद्र कुमार सिंह हबीबगंज पहुंचे. इस दौरान IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) और RVNL (Rail Vikas Nigam Limited) के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने GM को प्रोगेस रिपोर्ट पेश की.
PM करेंगे स्टेशन का उद्घाटन
स्टेशन के आधुनिक निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए लागतार अधिकारी निरीक्षण कर काम के अपडे ले रहे हैं. उसी के चलते GM शैलेंद्र ने हबीबगंज का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ कमियां को पूरा करने के निर्देश भी दिए. हबीबगंज विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला देश में पहला रेलवे स्टेशन होगा. इसका विधिवत लोकापर्ण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या रेलमंत्री पीयूष गोयल कर सकते हैं. इस वजह से रेलवे ने काम को तय डेडलाइन से पहले पूरा कराने में ताकत झोंक दी हैं.
GM ने इस दौरान दूसरे कामों और रेल खंडो का भी निरीक्षण किया. इस दौरान हाबीबगंज रेल्वे स्टेशन से इटारसी तक तीसरी रेल्वे लाइन का निरक्षण भी किया.
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदले की मांग
पूर्व सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल जंक्शन करने की मांग की है. उन्होंने पत्र लिखकर अपने पुराने पत्र की याद दिलाते हुए कहा कि 16 सितंबर साल 2019 में पश्चिम मध्य रेलवे की बैठक हुई थी. जिसमें यह प्रस्ताव दिया गया था और सभी सांसदों ने समर्थन भी किया था. इस बैठक में सांसद विवेक शेजवलकर, टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र सिंह, खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा, भिंड से सांसद संध्या राय के अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद चंद्रपाल सिंह शामिल हुए थे. सभी ने इस प्रस्ताव पर अपना समर्थन दिया था.
पढ़ें- पूर्व सांसद ने हबीबगंज स्टेशन का नाम 'अटल जंक्शन' रखने की उठाई मांग
2016 में भी उठी थी मांग
प्रभात झा ने इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र में लिखा है कि हबीबगंज के नाम का कोई इतिहास नहीं है. इसलिए कोई औचित्य नहीं की इनके नाम पर स्टेशन का नाम रहे. प्रभात झा का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी का एमपी से गहरा संबंध रहा है. इसलिए हबीबगंज का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा तो आगामी पीढ़ी उनके बारे में जानेगी.