भोपाल। दिवाली की खुशियां बेमौसम की बारिश से किरकिरी कर सकती है. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना आशंका जताते हुए केरल के पांच जिलों– तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पतनमतिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की के लिए एक नवंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि केरल तट के पास 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं राज्य के दूसरे पांच जिलों- त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, मलप्पुरम और वायनाड में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
मध्य प्रदेश में भी दिखेगा असर
वहीं केरल के अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्य के भी कुछ इलाके में बारिश होने की संभावना है. साथ ही स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, अब मैदानी इलाकों के न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट आएगी जिससे ठंड बढ़ेगी. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. एजेंसी की मानें तो ऐसा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. इससे सीकर, छिंदवाड़ा, पंचमढ़ी, बूंदी और मध्य प्रदेश और राजस्थान के आसपास के इलाकों में दो दिनों में तापमान में गिरवट आएगी. वहीं बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानों में भी तापमान में गिरावट आएगी.