ETV Bharat / state

आज का मौसम! झारखंड पर तूफान का खतरा, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, एमपी में सर्दी की दस्तक - एमपी में 30 अक्टूबर तक बारिश नही होगी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि एमपी में 30 अक्टूबर तक बारिश नही होगी. वहीं झारखंड में तूफान की चेतावनी जारी की है.

Weather update of India
मौसम विभाग की चेतावनी
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 10:03 AM IST

भोपाल। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. देश के अधिकांश हिस्‍सों से अब मानसून (Monsoon) लौट चुका है. इस बार मानसून अच्‍छी बारिश कराकर देरी से गया है. जाते-जाते कई राज्‍यों को बाढ़ (Flood) का जख्म भी दे गया. अब न्‍यूनतम तापमान घटने के साथ ही सर्दी भी दस्‍तक दे दी है. इस बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों में दक्षिणी राज्‍यों में बारिश हो सकती है, जबकि झारखंड में तूफान आने का अनुमान जताया है.

नहीं रहे गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव, जयपुर के SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस

झारखंड पर चक्रवाती तूफान का खतरा!

झारखंड पर एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है. बंगाल की खाड़ी के मौसमी दशाओं में परिवर्तन के कारण चक्रवात के अनुकूल माहौल बन चुका है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसके निम्‍न दबाव के क्षेत्र में बदलने की उम्‍मीद है. तटीय क्षेत्रों के साथ ही इसका असर झारखंड में भी व्‍यापक पैमाने पर देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने फिलहाल प्रदेश में बारिश या तूफान आने की चेतावनी जारी नहीं की है.

5 दिन तक रहेगी सिहरन वाली सर्दी

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में दीपावली के आसपास से ठंड की शुरुआत होगी. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले 5 दिन में सुबह और शाम सिहरन वाली ठंड रहेगी. हालांकि इसे लेकर मौसम विभाग ने किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है.

30 अक्टूबर तक नहीं होगी बारिश

वहीं मध्यप्रदेश में इस बार बारिश का मौसम असामान्य रहा, पूर्वी इलाकों में निर्धारित और आवश्यकता से कम बारिश हुई, जबकि उत्तर पश्चिम के 10 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई थी. फिलहाल बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर किसी भी समुद्र में इस प्रकार की हलचल नहीं हो रही है कि बादल उठे और मध्यप्रदेश की तरफ आयें. यानी 30 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा. धूप खिलेगी और बारिश नहीं होगी. 25 से 30 अक्टूबर तक प्रदेश में हवाएं चलेंगी. दिन में धूप खिलेगी और रात में तापमान कम हो जाएगा. यह मौसम खेतों में बीजों के अंकुरण के लिए बहुत अच्छा है. जिन किसानों ने बुवाई कर दी है उनके खेतों में अच्छे अंकुर आएंगे, पर इंसानों के लिए यह काफी खतरनाक समय है.

भोपाल। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. देश के अधिकांश हिस्‍सों से अब मानसून (Monsoon) लौट चुका है. इस बार मानसून अच्‍छी बारिश कराकर देरी से गया है. जाते-जाते कई राज्‍यों को बाढ़ (Flood) का जख्म भी दे गया. अब न्‍यूनतम तापमान घटने के साथ ही सर्दी भी दस्‍तक दे दी है. इस बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों में दक्षिणी राज्‍यों में बारिश हो सकती है, जबकि झारखंड में तूफान आने का अनुमान जताया है.

नहीं रहे गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव, जयपुर के SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस

झारखंड पर चक्रवाती तूफान का खतरा!

झारखंड पर एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है. बंगाल की खाड़ी के मौसमी दशाओं में परिवर्तन के कारण चक्रवात के अनुकूल माहौल बन चुका है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसके निम्‍न दबाव के क्षेत्र में बदलने की उम्‍मीद है. तटीय क्षेत्रों के साथ ही इसका असर झारखंड में भी व्‍यापक पैमाने पर देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने फिलहाल प्रदेश में बारिश या तूफान आने की चेतावनी जारी नहीं की है.

5 दिन तक रहेगी सिहरन वाली सर्दी

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में दीपावली के आसपास से ठंड की शुरुआत होगी. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले 5 दिन में सुबह और शाम सिहरन वाली ठंड रहेगी. हालांकि इसे लेकर मौसम विभाग ने किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है.

30 अक्टूबर तक नहीं होगी बारिश

वहीं मध्यप्रदेश में इस बार बारिश का मौसम असामान्य रहा, पूर्वी इलाकों में निर्धारित और आवश्यकता से कम बारिश हुई, जबकि उत्तर पश्चिम के 10 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई थी. फिलहाल बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर किसी भी समुद्र में इस प्रकार की हलचल नहीं हो रही है कि बादल उठे और मध्यप्रदेश की तरफ आयें. यानी 30 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा. धूप खिलेगी और बारिश नहीं होगी. 25 से 30 अक्टूबर तक प्रदेश में हवाएं चलेंगी. दिन में धूप खिलेगी और रात में तापमान कम हो जाएगा. यह मौसम खेतों में बीजों के अंकुरण के लिए बहुत अच्छा है. जिन किसानों ने बुवाई कर दी है उनके खेतों में अच्छे अंकुर आएंगे, पर इंसानों के लिए यह काफी खतरनाक समय है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.