ETV Bharat / state

बस 72 घंटे का इंतजार: MP में पहुंच ही रही है मॉनसून एक्सप्रेस, यहां से होगी ENTRY

प्रदेश में इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक हर साल की अपेक्षा इस बार मॉनसून समय से पहले पहुंच रहा है. अमूमन ये जून के तीसरे हफ्ते में प्रवेश करता है लेकिन इस बार समय पूर्व 72 घंटे के अंदर इंदौर या जबलपुर से मानसून मध्यप्रदेश में एंट्री करेगा.

Monsoon in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में मानसून
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 1:32 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले 72 घंटों में मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इंदौर या जबलपुर संभाग दोनों ही क्षेत्रों से मानसून मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ी है जो समय से करीब 6-7 दिन पहले पहुंच रहा है. मध्य प्रदेश में सामान्य मानसून 20 जून तक पहुंचता है.

समय से पहले आएगा मानूसन

प्रदेश में मानसून पिछले 10 सालों में 2011 के बाद सबसे पहले दस्तक देने जा रहा है. पिछले साल 15 जून तक मध्यप्रदेश में पहुंचा था. इस साल 13-14 जून तक पहुंच सकता है. वहीं इसके पहले ही प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा है. प्री मानसून का दौर जारी है कुछ जिलों में हर दिन बारिश हो रही है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.

केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, MP में दिखा असर

कही तेज धूप तो कही झमाझम बारिश

मौसम वैज्ञानिक पीके साह के अनुसार तेज हवाओं और गरज चमक के साथ नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट, मण्डला, शहडोल, सीधी में बारिश दर्ज हो सकती है. वहीं 24 घंटे के अंदर बालाघाट जिले में 71 मिमी, जबलपुर में 20 मिमी, पचमढ़ी में 13 मिमी, रीवा में 17 मिमी, उमरिया में 34 मिमी, मलाखंज में 8.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं सूरज के तेवर भी लगातार बरकरार है. ग्वालियर, दतिया, सीधी, नौगांव, श्योपुर के आसपास का तपामान 40-42 डिग्री तक पहुंच रहा है. इन जिलों में भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले 72 घंटों में मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इंदौर या जबलपुर संभाग दोनों ही क्षेत्रों से मानसून मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ी है जो समय से करीब 6-7 दिन पहले पहुंच रहा है. मध्य प्रदेश में सामान्य मानसून 20 जून तक पहुंचता है.

समय से पहले आएगा मानूसन

प्रदेश में मानसून पिछले 10 सालों में 2011 के बाद सबसे पहले दस्तक देने जा रहा है. पिछले साल 15 जून तक मध्यप्रदेश में पहुंचा था. इस साल 13-14 जून तक पहुंच सकता है. वहीं इसके पहले ही प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा है. प्री मानसून का दौर जारी है कुछ जिलों में हर दिन बारिश हो रही है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.

केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, MP में दिखा असर

कही तेज धूप तो कही झमाझम बारिश

मौसम वैज्ञानिक पीके साह के अनुसार तेज हवाओं और गरज चमक के साथ नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट, मण्डला, शहडोल, सीधी में बारिश दर्ज हो सकती है. वहीं 24 घंटे के अंदर बालाघाट जिले में 71 मिमी, जबलपुर में 20 मिमी, पचमढ़ी में 13 मिमी, रीवा में 17 मिमी, उमरिया में 34 मिमी, मलाखंज में 8.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं सूरज के तेवर भी लगातार बरकरार है. ग्वालियर, दतिया, सीधी, नौगांव, श्योपुर के आसपास का तपामान 40-42 डिग्री तक पहुंच रहा है. इन जिलों में भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.