भोपाल। मध्यप्रदेश में ठंड का कहर जारी है, लगभग सभी जिले ठंड से प्रभावित हो रहे हैं. राजधानी भोपाल भी ठंड से अछूता नहीं है, जिसके चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को कोल्ड-डे घोषित किया था.
मंगलवार को भोपाल का तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री नीचे पहुंच गया था, जिसकी वजह से रहवासियों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को कोल्ड-डे के साथ कई अन्य संभागों में भी कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिला. विशेष रूप से पश्चिमी भाग ठंड से ज्यादा प्रभावित हुआ, दतिया के तापमान में तेजी से गिरावट आई है. साथ ही धार और इंदौर जिले में अतिशीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है.
भोपाल में कोल्ड-डे घोषित
यह इस सीजन का तीसरा कोल्ड-डे है, भोपाल का तापमान शाम 6 बजे तक करीब 6 डिग्री नीचे पहुंच गया था, मौसम वैज्ञानिकों ने तापमान में और कमी आने की आशंका जाहिर की है.
पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिले अतिप्रभावित
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि इंदौर और धार जिला मंगलवार को बेहद सर्द रहा, राजगढ़, भोपाल, खरगोन, रतलाम और उज्जैन जिले में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिला. आने वाले दिनों में रात का तापमान इसी तरह रहेगा. साथ ही उत्तरी पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है.
क्या होता कोल्ड डे ?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कोल्ड-डे उस स्थिति को कहा जाता है, जब सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री से 6.5 डिग्री तक तापमान में कमी आती है. उस परिस्थिति को कोल्ड-डे कहा जाता है. जैसे भोपाल में सामान्य से 6 डिग्री कम तापमान पहुंच गया. वहीं सामान्य तापमान से 6.5 डिग्री से भी कम तापमान पहुंच जाता है तो उस स्थिति को तीव्रशीत लहर कहते हैं.