भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च माह से ही प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया गया था. तब से प्रदेशभर के जल पर्यटन केंद्रों को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी तरह की गतिविधियों को सरकार के द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है.
आज से प्रदेश के समस्त जल पर्यटन केंद्र आधी क्षमता के साथ फिर से शुरू हो जाएंगे. राजधानी का बोट क्लब भी आज से गुलजार होगा, लेकिन इस दौरान लोगों को प्रशासन के द्वारा तय किए गए नियमों का कड़ाई से पालन भी करना होगा.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के द्वारा इस तरह के सभी बोट क्लब एवं अन्य जल पर्यटन क्षेत्रों में संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. शहर के बोट क्लब पर सभी तरह की गतिविधियां प्रारंभ हो जाने के बाद कई लोगों के रोजगार भी एक बार फिर से शुरू हो जाएंगे.
इस दौरान बोट क्लब पर चलने वाली क्रूज बोट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन विशेष तौर पर किया जाएगा और लोग केवल 50 प्रतिशत सीटों पर बैठकर मौसम का आनंद ले सकेंगे. इस संबंध में नए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
अतिरिक्त प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड सोनिया मीना ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए, जल-पर्यटन में प्रयुक्त होने वाली सभी बोट की पर्यटक क्षमता 50 प्रतिशत घटाकर आधी कर दी गई है.
अब स्पीड बोट में 6 पर्यटकों के स्थान पर 3, जल परी बोट में 16 के स्थान पर 8, 12 के स्थान पर 6, पैडल बोट में 4 के स्थान पर 2, 2 के स्थान पर एक, क्रूज बोट पर 60 के स्थान पर 30 और रॉफ्ट बोट पर 8 लोगों के स्थान पर 4 लोगों को ही पर्यटन की अनुमति मिलेगी. इसी तरह उक्त बोट के अलावा अन्य बोटों में भी 50 प्रतिशत क्षमता का ही उपयोग हो सकेगा.