ETV Bharat / state

'जल जीवन मिशन समिति' का किया गया पुनर्गठन, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता के लिए करेगी काम

author img

By

Published : May 23, 2020, 1:42 PM IST

राज्य शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 'राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन' के अन्तर्गत जल जीवन मिशन समिति का पुनर्गठन किया गया है. यह पुनर्गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है. समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराने के लिए काम किया जाएगा.

"Water life mission" committee restructured IN BHOPAL
"जल जीवन मिशन" समिति का किया गया पुनर्गठन

भोपाल। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पिछली सरकार में गठित की गई समितियों को नए सिरे से गठित किया जा रहा है. वहीं पिछली सरकार में बंद की गई समतियों को भी फिर से गठित किया गया है. इसी कड़ी में राज्य शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 'राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन' के अन्तर्गत जल जीवन मिशन समिति का पुनर्गठन किया गया है. यह पुनर्गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है. समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराने के लिए काम किया जाएगा.

जल जीवन समिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वित्त विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, नगरीय विकास एवं आवास, जल संसाधन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही जल निगम के प्रबंध संचालक, जनसम्पर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, जल एवं स्वच्छता विभाग और जल शक्ति मंत्रालय,भारत सरकार के प्रतिनिधि, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, परियोजना निदेशक, म.प्र. जल निगम, तीन विषय विशेषज्ञ (ग्रामीण पेयजल/जन सेवा/प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन/समुदाय विकास आदि से संबंधित), अध्यक्ष की अनुमति से आमंत्रित अन्य विशेषज्ञ समिति के सदस्य होंगे .

समिति जल जीवन मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यकतानुसार बैठकों का आयोजन कर सकेगी. इसका प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति करना होगा.

भोपाल। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पिछली सरकार में गठित की गई समितियों को नए सिरे से गठित किया जा रहा है. वहीं पिछली सरकार में बंद की गई समतियों को भी फिर से गठित किया गया है. इसी कड़ी में राज्य शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 'राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन' के अन्तर्गत जल जीवन मिशन समिति का पुनर्गठन किया गया है. यह पुनर्गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है. समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराने के लिए काम किया जाएगा.

जल जीवन समिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वित्त विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, नगरीय विकास एवं आवास, जल संसाधन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही जल निगम के प्रबंध संचालक, जनसम्पर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, जल एवं स्वच्छता विभाग और जल शक्ति मंत्रालय,भारत सरकार के प्रतिनिधि, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, परियोजना निदेशक, म.प्र. जल निगम, तीन विषय विशेषज्ञ (ग्रामीण पेयजल/जन सेवा/प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन/समुदाय विकास आदि से संबंधित), अध्यक्ष की अनुमति से आमंत्रित अन्य विशेषज्ञ समिति के सदस्य होंगे .

समिति जल जीवन मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यकतानुसार बैठकों का आयोजन कर सकेगी. इसका प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.