भोपाल। झीलों की नगरी राजधानी भोपाल का पानी पीने लायक नहीं है. केंद्र की एक रिपोर्ट सामने आई है इस रिपोर्ट के अनुसार देश के 21 अलग-अलग शहरों के पानी के सैंपल लिए गए थे. इसमें राजधानी भोपाल भी शामिल था.भोपाल से 10 अलग-अलग जगहों से पानी के सैंपल लिए गए थे, लेकिन रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है वह चौकानें वाला वाला है. भोपाल में जिन 10 जगहों से सैंपल लिए गए थे यह सभी जगह का पानी रिपोर्ट में फेल पाया गया है. यहां पानी दूषित है जो पीने लायक नहीं है.
केंद्र सरकार ने 2022 तक देश के प्रत्येक घर में शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.इसी के तहत ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स को 21 शहरों से पानी के नमूने एकत्रित कर उनकी जांच और रैंकिंग देने का जिम्मा दिया था. अब इसकी रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें भोपाल दसवें नंबर पर है. पहले नंबर पर दिल्ली दूसरे पर कोलकाता तीसरे पर चेन्नई और चौथे पर देहरादून है. जहां का पानी सबसे ज्यादा खराब है.
वहीं साफ पानी की बात की जाए तो टॉप के 4 शहर में पहले पर मुंबई है और दूसरे पर हैदराबाद, तीसरे पर भुवनेश्वर और चौथे पर रांची है. रिपोर्ट को लेकर नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना है कि अभी हमारे पास रिपोर्ट नहीं आई है. मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है रिपोर्ट आने के बाद अध्ययन करेंगे. अध्ययन के बाद संबंधित अधिकारी कर्मचारी को जिम्मेदारी तय की जाएगी रिपोर्ट के आधार पर पानी की गुणवत्ता को सुधार के लिए काम करेंगे.