विदिशा/भोपाल। राजधानी समेत पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं. वही विदिशा शहर में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. निचली बस्तियों के घरों में पानी भरने के चलते लोग पानी की मोटर के जरिए घरों से पानी बाहर निकालते नजर आ रहे हैं, हर बार की तरह इस बार भी लोग नगरीय प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लोगों का कहना है समय रहते चौक नालियों की अगर सफाई की गई होती तो शहर को आज यह हालात नहीं देखना पड़ते.
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, लोगों के घरों में घुसा पानी - तेज बारिश
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. लोग परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के आसपास तीन सिस्टम बने हुए जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही हैं.
विदिशा/भोपाल। राजधानी समेत पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं. वही विदिशा शहर में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. निचली बस्तियों के घरों में पानी भरने के चलते लोग पानी की मोटर के जरिए घरों से पानी बाहर निकालते नजर आ रहे हैं, हर बार की तरह इस बार भी लोग नगरीय प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लोगों का कहना है समय रहते चौक नालियों की अगर सफाई की गई होती तो शहर को आज यह हालात नहीं देखना पड़ते.