भोपाल गैस त्रासदी को 35 वर्ष पूरे हो गए हैं. लेकिन अभी भी पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं. ETV BHARAT गैस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उनका दर्द और जमीनी हकीकत जल्द आपके सामने लेकर आ रहा है.
भोपाल गैस त्रासदी के 35 साल बीच चुके हैं, लेकिन अभी तक पीड़ितों को पूरा न्याय नहीं मिला है. दो और तीन दिसंबर की दरम्यानी रात हुए इस गैसकांड में हजारों लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही तमाम परिवार तबाह और बर्बाद हो गए, वो भायनक मंजर याद करके आज भी यहां के लोग सिहर उठते हैं. न्याय की आस में गैसकांड के पीड़ितों की आंखों के आंसू सूख गए.