भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को ग्वालियर-चंबल संभाग और भोपाल में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज गति से हवाएं चलने के आसार हैं. कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है तो कुछ जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. इसके बाद 27 मार्च से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. इसके तहत प्रदेश में तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जाएगी.
इन जिलों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में शनिवार दोपहर के बाद नया वेदर सिस्टम डेवलप होगा. इसकी वजह से भोपाल, सीहोर, रायसेन और विदिशा में गरज-चमक के साथ बादल छाएंगे. ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ शहडोल और जबलपुर संभाग के सभी जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. वहीं, रविवार को भोपाल संभाग के जिलों और नर्मदापुरम में ओलावृष्टि के आसार हैं. कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. रीवा, सागर संभाग के साथ ग्वालियर-चंबल में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है जबकि शहडोल-जबलपुर संभाग में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलेंगी. इन जगहों पर हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है. मौसम में आने वाले बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट भी आएगी.
ये खबरें भी जरूर पढे़ं |
यहां छाए रहेंगे बादल: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में आगामी 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में बादल छाए रहेंगे. नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज गति से बारिश हो सकती है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की आशंका बनी हुई है. भोपाल, ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में रविवार तक मौसम में बदलाव का असर देखने को मिलेगा. शनिवार को नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.