ETV Bharat / state

मौसम विभाग की चेतावनी, शिवपुरी में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश

शिवपुरी जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. शिवपुरी और शिवपुर कला क्षेत्र बादलो का केंद्र बिंदु बना हुआ है.जिसकी वजह से 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है.

Heavy rain alert in next 24 hours in Shivpuri
शिवपुरी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 1:30 PM IST

भोपाल(Bhopal)। आने वाले 24 घंटे शिवपुरी जिले के लिए मुसिबत भरे होने के आसार हैं. शिवपुरी और शिवपुर कला क्षेत्र बादलो का केंद्र बिंदु बना हुआ है. मौसम विभाग के वेब कॉस्टिंग के अनुसार आने वाले 24 घंटे तक लगातार तेज बारिश होने के आसार जातए है. जिसके चलते हालात बेकाबू हो सकते हैं साथ ही शिवपुरी के ऊपर ही निम्म दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

मौसम विभाग की चेतावनी
शिवपुरी, गुना,अशोकनगर,श्योपुरकला में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक अति से अति भारी बारिश का केन्द्र शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुराकला जिला ही बना हुआ है .जहां आने वाले 24 घण्टे भारी तेज बारिश जारी रहेगी.जिसके चलते इन क्षेत्रो की नदियों और डैम सहित निचले क्षेत्रों में जलभराव के साथ ही हालात अधिक खराब हो सकते है. शिवपुरी मे 470 मिमी बारिश हुई है इससे 1171 गांव प्रभावित हुई है. इसे 24 घंटे के दौरान शिवपुरी जिले के अलग तहसील में जिसमें पिछोर 417 मिलीमीटर ,पिपरसमा 390 मिमी, पोहरी 384 खनियाधाना 327 कोलारस 320 करेरा 272 बैराड़ 227 नरवर 206 बदरवास 192 मिलीमीटर सहित शिवपुरी शहर में 470 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.24 घंटे के बाद हालात सामान्य होंगे आसारमौसम विशेषज्ञ अशफाक हुसैन का कहना है कि आने वाले 24 घंटे के बाद हालात सामान होने के आसार हैं.ऐसे में मानसूनी बादल राजस्थान की तरफ आगे बढ़ने जाएंगे. जिससे शिवपुर अशोकनगर और ग्वालियर क्षेत्र में कम ही बारिश देखने को मिलेगी.हालांकि राजस्थान से लगे हुए अन्य डैम में पानी बढ़ सकता है जिसका सीधा सा असर शहर की चंबल नदी पर देखने को मिलेगा. जिससे चंबल नदी से जुड़े हुए जिलों में हालात बेकाबू हो सकते हैं. 24 घंटे मे ये रहा बारिश का आंकड़ा24 घंटे के दौरान गुना में 143 मिलीमीटर पचमढ़ी, 45 मिलीमीटर टीकमगढ़, 44 मिलीमीटर ग्वालियर, 28 मिलीमीटर शाजापुर, 22 मिलीमीटर भोपाल, 21 मिलीमीटर सागर,15 मिलीमीटर रायसेन,14 मिलीमीटर उज्जैन, 14 मिलीमीटर रतलाम, 5 मिलीमीटर मंडला, 4 मिलीमीटर दतिया,66 मिलीमीटर भोपाल शहर 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ऐसे चोर देखे हैं कहीं ! ड्रोन की मदद से 15 लाख के जेवर पार, पुलिस भी हैरान

ग्वालियर रेलवे रूट पर असर चार ट्रेनों को किया डायवर्ट

ग्वालियर चंबल संभाग में हो रही तेज बारिश के चलते भोपाल मंडल के गुना ग्वालियर रेलवे खंड पर शिवपुरी पारा खेड़ा मुहाना के मध्य रेलवे लाइन पर जलभराव के चलते इस रूट पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को आंशिक रूप से निरस्त और कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया है .

ग्वालियर-चंबल में नदियां उफान पर, सैकड़ों गांव बाढ़ में घिरे, 1600 लोगों को बचाया, CM ने की समीक्षा

इन गाड़ियों पर पड़ा प्रभाव

ग्वालियर से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 011 26 ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल को मुहाना स्टेशन पर आंशिक तौर पर निरस्त कर वापस ग्वालियर लाया गया.

भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 041 97 भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस को शिवपुरी स्टेशन पर आंशिक रूप से रद्द कर शिवपुरी स्टेशन से गाड़ी संख्या 04198 बनाकर भोपाल के लिए चलाया गया.

रतलाम से चलकर ग्वालियर को जाने वाली गाड़ी संख्या 01125 रतलाम ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया गुना बीना होकर ग्वालियर के लिए चलाया गया.

भोपाल(Bhopal)। आने वाले 24 घंटे शिवपुरी जिले के लिए मुसिबत भरे होने के आसार हैं. शिवपुरी और शिवपुर कला क्षेत्र बादलो का केंद्र बिंदु बना हुआ है. मौसम विभाग के वेब कॉस्टिंग के अनुसार आने वाले 24 घंटे तक लगातार तेज बारिश होने के आसार जातए है. जिसके चलते हालात बेकाबू हो सकते हैं साथ ही शिवपुरी के ऊपर ही निम्म दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

मौसम विभाग की चेतावनी
शिवपुरी, गुना,अशोकनगर,श्योपुरकला में भारी बारिशमौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक अति से अति भारी बारिश का केन्द्र शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुराकला जिला ही बना हुआ है .जहां आने वाले 24 घण्टे भारी तेज बारिश जारी रहेगी.जिसके चलते इन क्षेत्रो की नदियों और डैम सहित निचले क्षेत्रों में जलभराव के साथ ही हालात अधिक खराब हो सकते है. शिवपुरी मे 470 मिमी बारिश हुई है इससे 1171 गांव प्रभावित हुई है. इसे 24 घंटे के दौरान शिवपुरी जिले के अलग तहसील में जिसमें पिछोर 417 मिलीमीटर ,पिपरसमा 390 मिमी, पोहरी 384 खनियाधाना 327 कोलारस 320 करेरा 272 बैराड़ 227 नरवर 206 बदरवास 192 मिलीमीटर सहित शिवपुरी शहर में 470 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.24 घंटे के बाद हालात सामान्य होंगे आसारमौसम विशेषज्ञ अशफाक हुसैन का कहना है कि आने वाले 24 घंटे के बाद हालात सामान होने के आसार हैं.ऐसे में मानसूनी बादल राजस्थान की तरफ आगे बढ़ने जाएंगे. जिससे शिवपुर अशोकनगर और ग्वालियर क्षेत्र में कम ही बारिश देखने को मिलेगी.हालांकि राजस्थान से लगे हुए अन्य डैम में पानी बढ़ सकता है जिसका सीधा सा असर शहर की चंबल नदी पर देखने को मिलेगा. जिससे चंबल नदी से जुड़े हुए जिलों में हालात बेकाबू हो सकते हैं. 24 घंटे मे ये रहा बारिश का आंकड़ा24 घंटे के दौरान गुना में 143 मिलीमीटर पचमढ़ी, 45 मिलीमीटर टीकमगढ़, 44 मिलीमीटर ग्वालियर, 28 मिलीमीटर शाजापुर, 22 मिलीमीटर भोपाल, 21 मिलीमीटर सागर,15 मिलीमीटर रायसेन,14 मिलीमीटर उज्जैन, 14 मिलीमीटर रतलाम, 5 मिलीमीटर मंडला, 4 मिलीमीटर दतिया,66 मिलीमीटर भोपाल शहर 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ऐसे चोर देखे हैं कहीं ! ड्रोन की मदद से 15 लाख के जेवर पार, पुलिस भी हैरान

ग्वालियर रेलवे रूट पर असर चार ट्रेनों को किया डायवर्ट

ग्वालियर चंबल संभाग में हो रही तेज बारिश के चलते भोपाल मंडल के गुना ग्वालियर रेलवे खंड पर शिवपुरी पारा खेड़ा मुहाना के मध्य रेलवे लाइन पर जलभराव के चलते इस रूट पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को आंशिक रूप से निरस्त और कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया है .

ग्वालियर-चंबल में नदियां उफान पर, सैकड़ों गांव बाढ़ में घिरे, 1600 लोगों को बचाया, CM ने की समीक्षा

इन गाड़ियों पर पड़ा प्रभाव

ग्वालियर से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 011 26 ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल को मुहाना स्टेशन पर आंशिक तौर पर निरस्त कर वापस ग्वालियर लाया गया.

भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 041 97 भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस को शिवपुरी स्टेशन पर आंशिक रूप से रद्द कर शिवपुरी स्टेशन से गाड़ी संख्या 04198 बनाकर भोपाल के लिए चलाया गया.

रतलाम से चलकर ग्वालियर को जाने वाली गाड़ी संख्या 01125 रतलाम ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया गुना बीना होकर ग्वालियर के लिए चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.