भोपाल| आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी को अदालत ने 4 साल की सजा सुनाई है और ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. आरोपी विनय कुमार यादव फर्जी तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुआ था. विनय किसी दूसरे की परीक्षा देने के लिए भोपाल आया था, लेकिन वह दस्तावेजों की जांच के दौरान पकड़ा गया.
बता दें कि 2014 में भोपाल में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें विनय कुमार यादव भी शामिल होने के लिए आया था. विनय उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है. किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा में बैठने के लिए वो भोपाल पर आया था. जब पर्यवेक्षकों ने दस्तावेजों की जांच की, तो उसमें प्रवेश-पत्र पर लगाई गई अभ्यर्थी की फोटो, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज उससे मेल नहीं खा रहे थे. उसके बाद ही विनय को गिरफ्तार कर लिया गया था.
वहीं जिला अदालत में कई फर्जी अभ्यर्थियों के मामले चल रहे हैं, जिसमें किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करने के दौरान ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इन मामलों की सुनवाई अभी जिला अदालत में चल रही है.