ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव: 3 सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से होगी वोटिंग, भाजपा-कांग्रेस से दो-दो प्रत्याशी मैदान में

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 1:28 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 2:37 PM IST

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अपने वोटिंग होगी. शाम को 5 बजे मतगणना होगी. मतदान विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगा. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इसके अलावा दोनों दलों ने पूरी तैयारी की है. इस खबर में पढ़िए राज्यसभा चुनाव के समीकरण.....

cm shivraj
राज्यसभा चुनाव

भोपाल। आज मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग होनी है, वैसे तो राज्यसभा चुनाव को लेकर देश के कई राज्यों में हलचल मची है, लेकिन सूबे की कहानी सबसे जुदा है. आज यहां तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में संख्या बल के आधार पर बीजेपी के खाते में दो और कांग्रेस को एक सीट मिलती नजर आ रही है. वोटिंग के दौरान विधायकों को अपनी निष्ठा प्रमाणित करने की चुनौती है.

ये प्रत्याशी मैदान में

आज होने वाले राज्यसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से दो उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से दो प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया चुनावी मैदान में हैं. आज दिनभर चलने वाली चुनाव प्रक्रिया को शाम तक पूरा कर लिया जाएगा और नतीजे भी शाम को घोषित कर दिए जाएंगे.

चुनाव से पहले बीजेपी ने पूरी की तैयारियां

तीन राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) समेत निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन देने का एलान किया है. इसके अलावा बीजेपी के दिग्गजों ने पूरी तैयारी कर रखी है. चुनाव से ठीक पहले लगातार बैठकों का दौर चलता रहा और डिनर डिप्लोमेसी में गैर भाजपाई विधायक भी मौजूद रहे, जिन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट करने का एलान किया था.

कांग्रेस की तैयारी भी पूरी

इस चुनाव को लेकर कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रखती आई है. यह जानते हुए भी कि संख्या बल के हिसाब से भाजपा को दो और कांग्रेस को एक सीट मिलना तय है. कांग्रेस की कोशिश है कि उसके प्रथम वरीयता के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत में कोई समस्या न हो जाए, इसलिए वह जीत के लिए आवश्यक 52 वोटों से दो ज्यादा वोट दिग्विजय को दिलाने के लिए जुट गई है. वहीं शिवराज मंत्रिमंडल में जगह बनाने के लिए भाजपा के कई सदस्य जोर लगाए हैं, मन की मुराद पूरी न होने से बहुतों के मन में असंतोष भी है. ऐसे लोगों से कांग्रेस ने भी संपर्क साधने की कोशिश की है.

9 अप्रैल को खत्म हुआ था कार्यकाल

जिन तीन सीटों पर चुनाव हो रहा है उस पर पहले दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया सांसद थे, जिनका कार्यकाल बीते 9 अप्रैल को खत्म हो गया था, इसके बाद ही तीनों सीटें खाली हुई थीं और अब इन पर फिर चुनाव हो रहा है.

5 बजे होगी मतगणना

मध्‍य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए आज वोटिंग होगी. सीटों के समीकरण पर नजर डालें तो वर्तमान में विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों (विधायकों) की संख्या 206 है. ये सभी आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. शाम को 5 बजे मतगणना होगी. मतदान विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगा.

ये है सीटों का गणित

सीटों के गणित पर नजर डालें तो मध्यप्रेदश विधानसभा में कुल सीट 230 हैं. 24 सीट रिक्त होने के कारण शेष सदस्यों की संख्या फिलहाल 206 है. भाजपा के 107, जबकि कांग्रेस के 92 विधायत को वहीं बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय सदस्य हैं. सदस्य संख्या के हिसाब से एक-एक सीट पर बीजेपी और कांग्रेस को मिलती दिख रही है, जबकि तीसरी सीट पर मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है. ऐसे में निगाहें गैर भाजपाई और गैर कांग्रेसी 7 विधायकों पर भी टिकी हैं.

डाक मतपत्र की सुविधा दी भी उपलब्ध

कोरोना संक्रमित विधायकों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा डाक मतपत्र की सुविधा दी गई है. डाक मतपत्र के लिए संक्रमित विधायक को आवेदन देना होगा. हालांकि कोरोनावायरस संक्रमित कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने डाक मतपत्र के लिए आवेदन नहीं किया है. ऐसे में राज्यसभा चुनाव के दौरान कुणाल चौधरी पीपीई किट पहनकर विधानसभा पहुंचकर अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

ऐसे होता है जीते हुए प्रत्याशी का चयन

राज्यसभा चुनाव में विधायकों को अपने मत के तौर पर एक ऐसी सूची देनी होती है जिसमें वे अपनी पसंद के आधार पर सभी प्रत्याशियों की वरीयता तय करते हैं. यानी जो प्रत्याशी किसी विधायक को सबसे ज्यादा पसंद होता है उसे वह वरीयता में सबसे ऊपर रखता है. उसके बाद उससे कम पसंद वाले प्रत्याशी को जगह मिलती है. राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए आवश्यक मतों की संख्या की गणना एक फॉर्मूले द्वारा की जाता है. इसे हेयर फॉर्मूला कहते हैं. इस फॉर्मूले के मुताबिक किसी राज्य की जितनी भी राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, उसमें एक जोड़ देते हैं. फि इस नई संख्या से उस राज्य के विधायकों की संख्या में भाग दिया जाता है. जो भागफल मिलता है उसमें फिर एक जोड़ देते हैं. वही आवश्यक मतों की संख्या होती है.

भोपाल। आज मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग होनी है, वैसे तो राज्यसभा चुनाव को लेकर देश के कई राज्यों में हलचल मची है, लेकिन सूबे की कहानी सबसे जुदा है. आज यहां तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में संख्या बल के आधार पर बीजेपी के खाते में दो और कांग्रेस को एक सीट मिलती नजर आ रही है. वोटिंग के दौरान विधायकों को अपनी निष्ठा प्रमाणित करने की चुनौती है.

ये प्रत्याशी मैदान में

आज होने वाले राज्यसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से दो उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से दो प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया चुनावी मैदान में हैं. आज दिनभर चलने वाली चुनाव प्रक्रिया को शाम तक पूरा कर लिया जाएगा और नतीजे भी शाम को घोषित कर दिए जाएंगे.

चुनाव से पहले बीजेपी ने पूरी की तैयारियां

तीन राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) समेत निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन देने का एलान किया है. इसके अलावा बीजेपी के दिग्गजों ने पूरी तैयारी कर रखी है. चुनाव से ठीक पहले लगातार बैठकों का दौर चलता रहा और डिनर डिप्लोमेसी में गैर भाजपाई विधायक भी मौजूद रहे, जिन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट करने का एलान किया था.

कांग्रेस की तैयारी भी पूरी

इस चुनाव को लेकर कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रखती आई है. यह जानते हुए भी कि संख्या बल के हिसाब से भाजपा को दो और कांग्रेस को एक सीट मिलना तय है. कांग्रेस की कोशिश है कि उसके प्रथम वरीयता के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत में कोई समस्या न हो जाए, इसलिए वह जीत के लिए आवश्यक 52 वोटों से दो ज्यादा वोट दिग्विजय को दिलाने के लिए जुट गई है. वहीं शिवराज मंत्रिमंडल में जगह बनाने के लिए भाजपा के कई सदस्य जोर लगाए हैं, मन की मुराद पूरी न होने से बहुतों के मन में असंतोष भी है. ऐसे लोगों से कांग्रेस ने भी संपर्क साधने की कोशिश की है.

9 अप्रैल को खत्म हुआ था कार्यकाल

जिन तीन सीटों पर चुनाव हो रहा है उस पर पहले दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया सांसद थे, जिनका कार्यकाल बीते 9 अप्रैल को खत्म हो गया था, इसके बाद ही तीनों सीटें खाली हुई थीं और अब इन पर फिर चुनाव हो रहा है.

5 बजे होगी मतगणना

मध्‍य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए आज वोटिंग होगी. सीटों के समीकरण पर नजर डालें तो वर्तमान में विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों (विधायकों) की संख्या 206 है. ये सभी आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. शाम को 5 बजे मतगणना होगी. मतदान विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगा.

ये है सीटों का गणित

सीटों के गणित पर नजर डालें तो मध्यप्रेदश विधानसभा में कुल सीट 230 हैं. 24 सीट रिक्त होने के कारण शेष सदस्यों की संख्या फिलहाल 206 है. भाजपा के 107, जबकि कांग्रेस के 92 विधायत को वहीं बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय सदस्य हैं. सदस्य संख्या के हिसाब से एक-एक सीट पर बीजेपी और कांग्रेस को मिलती दिख रही है, जबकि तीसरी सीट पर मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है. ऐसे में निगाहें गैर भाजपाई और गैर कांग्रेसी 7 विधायकों पर भी टिकी हैं.

डाक मतपत्र की सुविधा दी भी उपलब्ध

कोरोना संक्रमित विधायकों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा डाक मतपत्र की सुविधा दी गई है. डाक मतपत्र के लिए संक्रमित विधायक को आवेदन देना होगा. हालांकि कोरोनावायरस संक्रमित कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने डाक मतपत्र के लिए आवेदन नहीं किया है. ऐसे में राज्यसभा चुनाव के दौरान कुणाल चौधरी पीपीई किट पहनकर विधानसभा पहुंचकर अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

ऐसे होता है जीते हुए प्रत्याशी का चयन

राज्यसभा चुनाव में विधायकों को अपने मत के तौर पर एक ऐसी सूची देनी होती है जिसमें वे अपनी पसंद के आधार पर सभी प्रत्याशियों की वरीयता तय करते हैं. यानी जो प्रत्याशी किसी विधायक को सबसे ज्यादा पसंद होता है उसे वह वरीयता में सबसे ऊपर रखता है. उसके बाद उससे कम पसंद वाले प्रत्याशी को जगह मिलती है. राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए आवश्यक मतों की संख्या की गणना एक फॉर्मूले द्वारा की जाता है. इसे हेयर फॉर्मूला कहते हैं. इस फॉर्मूले के मुताबिक किसी राज्य की जितनी भी राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, उसमें एक जोड़ देते हैं. फि इस नई संख्या से उस राज्य के विधायकों की संख्या में भाग दिया जाता है. जो भागफल मिलता है उसमें फिर एक जोड़ देते हैं. वही आवश्यक मतों की संख्या होती है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.