भोपाल। देश के छठवें और मध्य प्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गया है. भिंड, मुरैना,ग्वालियर,भोपाल,राजगढ़, विदिशा,सागर और गुना में मतदान प्रक्रिया शुरु हो गया है. वहीं भोपाल लोसकभा सीट के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
यहां कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. भोपाल के मतदाता सुबह से ही उत्साह से मतदान के लिए निकले हैं. मतदाताओं का उत्साह देख कर उम्मीद की जा रही है कि भोपाल में प्रजातंत्र के महायज्ञ में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.