भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग तरह-तरह के जतन कर रहा है. जिस तरह पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहा था, उसे देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने स्वीप पार्टनर से व्यापक कार्ययोजना बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कहा है.
राजधानी के निर्वाचन कार्यालय में स्वीप पार्टनर की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने स्वीप पार्टनर से लोकसभा चुनाव में स्थानीय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की भी अच्छी तरह से जांच की जानी चाहिए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में हुए मतदान की तुलना में 10 प्रतिशत से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करें. करीब 75 प्रतिशत तक मतदान बढ़ाने के लिए सभी स्वीप पार्टनर व्यापक प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला स्तर पर निर्देश जारी करने की सलाह दें.
स्वीप पार्टनर्स को उपलब्ध कराए जा रहे सामान
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एनसीसी और एनएसएस, पीडब्लूडी वोटर्स के लिए वॉलिंटियर्स का काम करें. खाद्य विभाग पेट्रोल पंप पर मतदान की तारीख के साथ मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बैनर-पोस्टर्स लगवाएं. इस बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने भी बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. स्वीप पार्टनर्स को जिंगल्स, वीडियो और दूसरा सामान उपलब्ध कराया गया है. इसका डिस्प्ले फ्लैक्स और दूसरे माध्यम से किया जा रहा है.