ETV Bharat / state

स्वीप पार्टनर्स मतदाता जागरूकता के लिए प्रदेश में करें प्रचार-प्रसारः वीएल कांताराव - स्वीप

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांताराव ने बैठक आयोजित कर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. वीएल कांताराव ने स्वीप पार्टनर्स से कहा कि व्यापक कार्ययोजना बनाकर मतदाताओं को जागरूक करें.

चुनाव आयोग की बैठक
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:13 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग तरह-तरह के जतन कर रहा है. जिस तरह पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहा था, उसे देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने स्वीप पार्टनर से व्यापक कार्ययोजना बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कहा है.


राजधानी के निर्वाचन कार्यालय में स्वीप पार्टनर की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने स्वीप पार्टनर से लोकसभा चुनाव में स्थानीय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की भी अच्छी तरह से जांच की जानी चाहिए.

चुनाव आयोग की बैठक


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में हुए मतदान की तुलना में 10 प्रतिशत से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करें. करीब 75 प्रतिशत तक मतदान बढ़ाने के लिए सभी स्वीप पार्टनर व्यापक प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला स्तर पर निर्देश जारी करने की सलाह दें.


स्वीप पार्टनर्स को उपलब्ध कराए जा रहे सामान
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एनसीसी और एनएसएस, पीडब्लूडी वोटर्स के लिए वॉलिंटियर्स का काम करें. खाद्य विभाग पेट्रोल पंप पर मतदान की तारीख के साथ मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बैनर-पोस्टर्स लगवाएं. इस बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने भी बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. स्वीप पार्टनर्स को जिंगल्स, वीडियो और दूसरा सामान उपलब्ध कराया गया है. इसका डिस्प्ले फ्लैक्स और दूसरे माध्यम से किया जा रहा है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग तरह-तरह के जतन कर रहा है. जिस तरह पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहा था, उसे देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने स्वीप पार्टनर से व्यापक कार्ययोजना बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कहा है.


राजधानी के निर्वाचन कार्यालय में स्वीप पार्टनर की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने स्वीप पार्टनर से लोकसभा चुनाव में स्थानीय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की भी अच्छी तरह से जांच की जानी चाहिए.

चुनाव आयोग की बैठक


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में हुए मतदान की तुलना में 10 प्रतिशत से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करें. करीब 75 प्रतिशत तक मतदान बढ़ाने के लिए सभी स्वीप पार्टनर व्यापक प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला स्तर पर निर्देश जारी करने की सलाह दें.


स्वीप पार्टनर्स को उपलब्ध कराए जा रहे सामान
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एनसीसी और एनएसएस, पीडब्लूडी वोटर्स के लिए वॉलिंटियर्स का काम करें. खाद्य विभाग पेट्रोल पंप पर मतदान की तारीख के साथ मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बैनर-पोस्टर्स लगवाएं. इस बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने भी बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. स्वीप पार्टनर्स को जिंगल्स, वीडियो और दूसरा सामान उपलब्ध कराया गया है. इसका डिस्प्ले फ्लैक्स और दूसरे माध्यम से किया जा रहा है.

Intro:स्वीप पार्टनर्स मतदाता जागरूकता के लिए मध्यप्रदेश में करें प्रचार प्रसार = मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी


भोपाल | मध्यप्रदेश में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग अलग अलग माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर रहा है . जिस तरह से प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मत प्रतिशत काफी अच्छा रहा था . उसे देखते हुए लोकसभा चुनाव में भी मत प्रतिशत को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है . इसे देखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में स्वीप पार्टनर की बैठक आयोजित की गई . इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने स्वीप पार्टनर से कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में स्थानीय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करें साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की भी अच्छी तरह से जांच की जाना चाहिए .





Body:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में हुए मतदान की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित करें लगभग 75 प्रतिशत तक मतदान बढ़ाने के लिए सभी स्वीप पार्टनर व्यापक प्रचार-प्रसार करें सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला स्तर पर निर्देश जारी करें . एनसीसी और एनएसएस , पी डब्लू डी वोटर्स के लिए वॉलिंटियर्स का काम करें . खाद्य विभाग पेट्रोल पंप पर मतदान की तारीख के साथ मतदान के लिए प्रेरित करने के बैनर पोस्टर लगवाएं .


साथ ही रेलवे द्वारा प्रदेश में गुजरने वाली ट्रेनों में फ्लेक्स बैनर लगाकर मतदान का प्रचार प्रसार किया जाए . इसी प्रकार अन्य स्वीप पाटनर्स मुख्यालय के साथ जिला स्तरीय क्षेत्र में अपने उपभोक्ताओं और आम जनता से मतदान करने की अपील का व्यापक प्रचार-प्रसार करें .


Conclusion:इस बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने भी बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं . हमारा उद्देश्य है कि मतदान का प्रतिशत ज्यादा हो सके अक्सर देखने में आया है कि विधानसभा का जो मत प्रतिशत होता है , वह लोकसभा चुनाव के दौरान नहीं होता है . निर्वाचन आयोग के द्वारा लगातार कार्य शालाओं का दौर भी चल रहा है . हमारा उद्देश है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र तक लाया जाए इसे लेकर भी लगातार काम किया जा रहा है . स्वीप पार्टनर्स को जिंगल्स , वीडियो और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है . इसका डिस्प्ले फ्लेक्स और अन्य माध्यम से किया जा रहा है . मतदाता जागरूकता के अंतर्गत आयोग द्वारा अनुमोदित जिंगल्स , ऑडियो , प्रोमो का प्रसारण किया जा रहा है . कार्यालयों में डिस्प्ले सिस्टम के माध्यम से आयोग द्वारा अनुमोदित वीडियो, लघु फिल्म का प्रसारण भी किया जा रहा है . मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों से बातचीत समूह चर्चा संवाद कार्यक्रम प्रसारित भी किए जाएंगे . साथ ही सूचना पत्र, विज्ञापन , बिल में मतदाता जागरूकता संबंधी अपील भी लिखी जाएगी . इस बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव जैन और स्वीप पार्टनर विभागों के अधिकारी उपस्थित थे .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.