भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव अपने परिवार सहित चार इमली स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश के तीसरे चरण के मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
वीएल कांता राव का कहना है कि भोपाल लोकसभा सीट पर 2 दिनों के दौरान शराब और पैसे बढ़ने की शिकायतों के बाद बीती रात भी लगातार कार्रवाई की गई. उन्होंने लोगों से अपील की है मतदाता घरों से निकले और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का हिस्सा बने।