भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा. इस योजना की लॉन्चिंग के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक नई दिशा दी है. मोदी सरकार ने इससे पहले आर्थिक पैकेज दिया था और अब गरीब मजदूरों को इस योजना के तहत तोहफा दिया गया है.
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते लाखों प्रवासी मजदूर अपने घर लौट आए हैं. इन मजदूरों की परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गरीब कल्याण योजना की शुरूआत की है. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री ने इस योजना को सराहनीय पहल बताया है. पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस योजना को लागू कर देश को एक नई दिशा दी है.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा. मजदूरों को उनके घर के पास ही काम मिलेगा. बता दें कि यह एक तरह का अभियान है, जो 125 दिन चलेगा इसमें देश के 116 जिलों में हर जिले के करीब 25000 प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा. इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के भी 24 जिलों में प्रवासी मजदूरों को काम दिया जाएगा.