ETV Bharat / state

आलाकमान ने कमलनाथ-दिग्विजय को नकारा, इसलिए पायलट को किया इंपोर्ट: विश्वास सारंग - Sachin Pilot import in Madhya Pradesh

एमपी में विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी बयानबाजी जोरों पर है. 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने सचिन पायलट को स्टार प्रचारक बनाया है, इसे लेकर शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर एक बार फिर हमला बोला है. पढ़िए पूरी खबर...

vishwas
विश्वास सारंग
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए कार्यों का विवरण दिया. सदन से बाहर आने के बाद कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण फैला उस दौरान प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस की सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए कोई काम नहीं किया. विश्वास सारंग ने कहा कि जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तब कोरोना से बचाव के पूरे इंतजाम किए गए. अब मध्यप्रदेश की स्थिति ऐसी है कि पर्याप्त इलाज, बेड और ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

विश्वास सारंग का बड़ा बयान

विश्वास सारंग ने कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट को एमपी में होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाए जाने पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने मान लिया है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ दिग्विजय सिंह और अरुण यादव जैसे नेता नकारा हैं. यही वजह है कि पायलट को राजस्थान से इंपोर्ट कर मध्यप्रदेश में लाया जा रहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए कार्यों का विवरण दिया. सदन से बाहर आने के बाद कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण फैला उस दौरान प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस की सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए कोई काम नहीं किया. विश्वास सारंग ने कहा कि जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तब कोरोना से बचाव के पूरे इंतजाम किए गए. अब मध्यप्रदेश की स्थिति ऐसी है कि पर्याप्त इलाज, बेड और ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

विश्वास सारंग का बड़ा बयान

विश्वास सारंग ने कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट को एमपी में होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाए जाने पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने मान लिया है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ दिग्विजय सिंह और अरुण यादव जैसे नेता नकारा हैं. यही वजह है कि पायलट को राजस्थान से इंपोर्ट कर मध्यप्रदेश में लाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.