भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के बाद अब बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं. लक्ष्मण सिंह के बयान के समर्थन में आए पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रेदश के किसानों के साथ वादाखिलाफी की है.
इसलिए राहुल गांधी मध्यप्रदेश आकर किसानों से माफी मांगे और अपनी गलती को स्वीकार करें. विश्वास सारंग ने बताया कि लक्ष्मण सिंह ने जो कहा वो सही है. राहुल गांधी को मध्यप्रदेश आकर किसानों से माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि कर्जमाफी का वादा करने के बाद कमलनाथ सरकार किसानों के साथ लगातार धोखा कर रही है.
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी का व्यक्तित्व कैसा है और वे कहां से वक्तव्य देते हैं, वे बहुत दिव्य ज्ञानी हैं. विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के कर्जमाफी वाले बयान को वचन पत्र में छापने से पहले कांग्रेस ने सोच विचार तो किया होगा. सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि कर्जमाफ कर दिया, लेकिन असल में हुआ कुछ नहीं. इसलिए राहुल गांधी अपनी गलती स्वीकार करें और मध्यप्रदेश आकर किसानों से माफी मांगे.
'कांग्रेस में न नीति और न ही नेता'
कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में न नीति है और नेता है. इसी वजह से लक्ष्मण सिंह ने जो कहा वो सही है. कांग्रेस के वे सीनियर लीडर हैं इसलिए पार्टी को उनके बयान पर विचार मंथन करना चाहिए.
'लक्ष्मण सिंह के बयान पर संज्ञान लेगी पार्टी'
इस मामले में कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा का कहना है कि ये कहना है कि किसानों का कर्जामाफ नहीं हुआ ये गलत है. किसानों का कर्ज माफ किया गया है और जो बाकि है उसकी प्रक्रिया चल रही है. ये कहना है कि कर्ज माफ नहीं हुआ पूरी तरह सफेद झूठ है. लक्ष्मण सिंह के बयान पर पार्टी और संगठन संज्ञान लेगा.
लक्ष्मण सिंह ने साधा था निशाना
बीते दिन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने खुद की पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि था कि तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 दिनों में कर्जमाफी की घोषणा की थी, जो संभव नहीं था. लेकिन उन्होंने क्यों ऐसा क्यों कहा था ये राहुल गांधी ही जानें. इसलिए अब वे मध्यप्रदेश आएं और यहां के किसानों से माफी मांगे.