भोपाल। लोकसभा चुनाव के चलते मध्यप्रदेश में नेताओं के बीच जुबानी जंग और तीखी हो चली है. कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा मोदी पर नया नारा बनाए जाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने पूरे नेहरू खानदान को ही चोर बताया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार नेहरू के समय से ही शुरू हो गया था और अब तो जीजा साले दोनों कभी भी जेल जा सकते हैं.
कांग्रेस के 4 मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए चौकीदार चोरों का सिरमौर है का नारा दिया था. इसके बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया करते हुए पूरे नेहरू खानदान को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बीजेपी के भोपाल से विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया है कि पूरा नेहरू खानदान ही चोर है. इस चोरी की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री रहते हुए शुरू हो गई थी और उसी भ्रष्टाचार को फिरोज गांधी ने पकड़ा था.
विश्वास सारंग ने कहा कि तब से लेकर अब तक नेहरू खानदान के हर शख्स पर आरोप लगे हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पति रॉवर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जीजा और साले दोनों ही जेल जाएंगे. जीजा तो गिरफ्तारी से बचने के लिए रोड शो में घूम रहे हैं. साथ ही विश्वास सारंग ने उमर अब्दुल्ला द्वारा प्रज्ञा ठाकुर पर दिए बयान कि भी तीखी निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह द्वारा ही दिलवाया गया है.