ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल में भोपाल से सिर्फ विश्वास सारंग को मिली जगह, कहा- शहर के विकास के लिए करूंगा काम - शिवराज मंत्रिमंडल

नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विश्वास सांरग को शिवराज की नई टीम में शामिल किया गया है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिसको जो विभाग देंगे, वह अपनी जिम्मेदारी निभाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

Vishwas Sarang
विश्वास सारंग
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:48 PM IST

भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल में इस बार प्रदेश की राजधानी भोपाल से सिर्फ एक नेता को ही प्रतिनिधित्व मिला है. भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग को कैबिनेट मंत्री के रूप में जगह मिली है. विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री जिसको जो विभाग देंगे, वह अपनी जिम्मेदारी निभाएगा.

विश्वास सारंग का बयान

राजधानी भोपाल से मंत्रिमंडल में हमेशा 2 विधायकों को स्थान मिला है. पूर्व में उमाशंकर गुप्ता और दिवंगत बाबूलाल गौर भोपाल से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व करते रहे. बाद में विश्वास सारंग और उमा शंकर गुप्ता को मंत्रिमंडल में जगह मिली. हालांकि 2018 के चुनाव में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के चुनाव हारने और स्वर्गीय बाबूलाल गौर के स्थान पर कृष्णा गौर के चुनाव जीतकर आने के बाद इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि भोपाल से विश्वास सारंग के अलावा दूसरी बार के विधायक रामेश्वर शर्मा या विष्णु खत्री को मौका मिल सकता है, लेकिन इस बार सिर्फ विश्वास सारंग को ही मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

उधर जब कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग से मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने को लेकर कई बीजेपी विधायकों की नाराजगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में मंत्रिमंडल में जगह न मिलने को लेकर ना किसी तरह का मनभेद है और ना ही मतभेद. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर प्रदेश का विकास करेंगे.

विश्वास सारंग पहले सहकारिता मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. विभाग वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिसको भी जो भी जिम्मेदारी देंगे, वह अपनी जिम्मेदारी निभाएगा. विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाती आई है. उन्होंने मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने पर पार्टी का धन्यवाद किया है.

भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल में इस बार प्रदेश की राजधानी भोपाल से सिर्फ एक नेता को ही प्रतिनिधित्व मिला है. भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग को कैबिनेट मंत्री के रूप में जगह मिली है. विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री जिसको जो विभाग देंगे, वह अपनी जिम्मेदारी निभाएगा.

विश्वास सारंग का बयान

राजधानी भोपाल से मंत्रिमंडल में हमेशा 2 विधायकों को स्थान मिला है. पूर्व में उमाशंकर गुप्ता और दिवंगत बाबूलाल गौर भोपाल से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व करते रहे. बाद में विश्वास सारंग और उमा शंकर गुप्ता को मंत्रिमंडल में जगह मिली. हालांकि 2018 के चुनाव में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के चुनाव हारने और स्वर्गीय बाबूलाल गौर के स्थान पर कृष्णा गौर के चुनाव जीतकर आने के बाद इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि भोपाल से विश्वास सारंग के अलावा दूसरी बार के विधायक रामेश्वर शर्मा या विष्णु खत्री को मौका मिल सकता है, लेकिन इस बार सिर्फ विश्वास सारंग को ही मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

उधर जब कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग से मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने को लेकर कई बीजेपी विधायकों की नाराजगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में मंत्रिमंडल में जगह न मिलने को लेकर ना किसी तरह का मनभेद है और ना ही मतभेद. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर प्रदेश का विकास करेंगे.

विश्वास सारंग पहले सहकारिता मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. विभाग वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिसको भी जो भी जिम्मेदारी देंगे, वह अपनी जिम्मेदारी निभाएगा. विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाती आई है. उन्होंने मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने पर पार्टी का धन्यवाद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.