भोपाल। राजधानी के विंध्याचल भवन में मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संघ के चुनाव कराए गए. एक बार फिर वीरेंद्र खोंगल को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया. इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, वीरेंद्र खोंगल बहुत समय से कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
यही वजह है कि प्रदेश सरकार ने उन्हें कर्मचारी आयोग में भी एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी कांग्रेस संघ के कर्मचारियों ने 21 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर प्रदर्शन भी किया.