भोपाल। शहर में भले ही कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा हो लेकिन कोरोना को अपने हौसलों से मात देने वालों की संख्या भी कम नहीं है. शहर के अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीज अपने दृढ़ आत्मविश्वास के बल पर तेजी से ठीक हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में एडमिट कोरोना पेशेंटस का अलग-अलग माध्यमों से हौसला भी बढ़ाया जा रहा है.
ताजा मामला शहर के चिरायु अस्पताल का है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल की छत पर एकत्रित होकर एक दूसरे की हौसला अफजाई कर रहे हैं. वैसे तो अस्पतालों में डॉक्टरों के द्वारा भी सभी मरीजों को लगातार मनोबल बढ़ाने के प्रयास किए जाते हैं. लेकिन जब मरीज ही एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं, तो ताकत दोगुनी हो जाती है. यही वजह है कि शहर में रिकवरी का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है और लोग संक्रमित होने के बाद तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो शहर के चिरायु अस्पताल की छत का है जहां शाम के समय सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज एकत्रित होकर डांस कर रहे हैं. एक दूसरे के साथ डांस करते हुए छोटी-छोटी खुशियों को बांटकर एक दूसरे का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं.
इस वीडियो में डांस कर रहे लोगों में बुजुर्ग मरीज भी शामिल है जो नोजवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस कर एक सकारात्मक संदेश दे रहे हैं, वायरल वीडियो को लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. हालांकि इस वीडियो में कुछ मरीज फेस मास्क नहीं पहने हैं जो खतरनाक भी हो सकता है.