भोपाल। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति बालकृष्ण शर्मा ने छात्रों की उदंडता से परेशान होकर राज्यपाल लालजी टंडन को इस्तीफा सौंपा, हालांकि राज्यपाल ने इस्तीफा नामंजूर करते हुए पद पर बने रहने की बात कही. साथ ही राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय का माहौल बिगाड़ने वाले छात्रों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए. विश्वविद्यालय में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
![vikram univercity vice chancellor resigns in bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-07-rajyapal-meet-kulpati-resign-matter-10001_28092019090123_2809f_1569641483_353.jpg)
कुलपति ने राज्यपाल को बताया कि विश्वविद्यालय के कुछ छात्र शैक्षणिक गतिविधियों में बाधा बन रहे हैं. छात्रों के ऐसे व्यवहार से आहत होकर त्याग-पत्र देने को विवश हो गए हैं. जिसके बाद राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अभद्र व्यवहार और उदंडतापूर्ण आचरण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति को परिसर में अनुशासन स्थापित करने का संपूर्ण अधिकार है. प्राप्त अधिकारों का निष्पक्ष रहकर विवेकपूर्ण उपयोग करें. राज्यपाल ने कहा कि कुलपति के वैधानिक और न्यायसंगत कार्यों को राजभवन से पूरा सहयोग मिलेगा. साथ ही दुर्व्यवहार करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जाए.