भोपाल। कसम खुदा की भोपाली लोग सिरफ ऊंची ऊची फेंकने में ही कमाल नहीं करते हेंगे. हकीकत में वो ऐसा कुछ कर गुजरते हेंगे कि आप भी कहेंगे, ये भोपालियों के बूते की बात हेगी. सड़क पे तो पूरी दुनिया जीपें दौड़ा रई है, लेकिन भोपाली कोई आम कहे जाने वाला काम थोड़ी करते हैं, दुनिया को सरप्राइज करने का इत्ता शौक हेगा कि भोपाली उसके लिए कसम से किसी भी हद तक गुज़र जाते हैं. आला दर्जे के स्टंटबाज़ भोपाली आपके लिए ऐसे नज़ारे सड़क पर पेश कर जाएंगे कि फिल्मी स्टंट भी भूल जाएंगे आप. तो जनाब ईटीवी भारत आपके लिए ऐसे ही प्योर भोपाली स्टंट वीडियोज लेकर आया है. दिल थाम लिया है, क्योंकि ये स्टंट देखने के बाद कलेजा मुंह को आ सकता हेगा. फिर मत कहिएगा पेले पेले क्यों नई बताया. (bhpali stunt) (bhopali stuntbaaz) (videos of stunts in bhopal)
पापा की परियों का बाल खिंचाई स्टंट: पहली वीडियो वो है, सोशल मीडिया पर जिन्हें मुद्दत से पापा की परी के तौर पर नवाजा जा रहा हेगा. पेले खुद को ये पापा की परी केती थीं. अब ज़माना इन्हें इसी नाम से नवाज़ता है. तो जो वीडियो आप देख रहे हैं उसकी कहानी तो सुन लीजिए. ये वीडियो नए भोपाल का बताया जा रहा है. हम क्या बता रहे हैं देख के आपको भी अंदाज़ा लग रिया होगा. अब ये दरियाफ्त मत कीजिएगा कि दोनों में किस बात पे इत्ती जमके ठन गई कि शैम्पू किए हुए एक दूसरे के बालों पे इस कदर शामत आई. वैसे हाथापाई होती हेगी, लेकिन इन्होंने उस रास्ते का अमल नहीं किया जिस पे सब जाते हैं. अलग रास्ता बनाया. जिसमें हाथों की ताकत आज़माईश बालों पे की जा रही है. बताया जा रहा रहा है कि भोपाली पानी का असर देखिए वैसे बगैर कंघी किए किलो के भाव से बाल झड़ते हों लेकिन इन झौटम झौंटाई में एक बाल बांका नहीं हो पा रहा. इस वीडियो का बैक ग्राउण्ड म्यूजिक बहुत दिलचस्प हेगा. तस्वीरें देखते हुए कान खुले रखिएगा.
रोड में तो दौड़ी हैं फुटपाथ पे चली जीप देखिए: भोपाली ऐसईं फन्ने खां नई कहे जाते हैं. उसके लिए बाकयदा से टिरेनिंग ली जाती है. स्टंट किए जाते हैं. दुनिया को बताया जाता है कि फेंकने में मिनिट के अंदर मार्स पर यानि की मंगल ग्रह पर पहुंचने वाले भोपाली वां भी पोंच सकते हैं, जां की आम आदमी सोच भी नई सकता. भोत बन्ने खा होंगे आप. आपने जंगलों में पहाड़ी इलाकों में गांव देहातों में जीपें अपनी दौड़ाईं होंगी. अब आपसे कोई पूछ ले आधी जीप फुटपाथ पे चलाने का तजुर्बा है आपके पास. हो जाएगी ना बोलती बंद. ये भोपाली ही कर सकता है. अरे क्या बात कर रहे हैं यकीन नहीं है आपको. तो खुद देक लीजिए वीडियो को. जान को कुरते की जेब में रखके पान की पीक निगलके जो स्टंट हुआ है देखने वालों के हिस्से केवल हैरान रह जाना बाकी था. दो पहिए फुटपाथ पर दो पहिए सड़क पर और वीआईपी रोड की सवारी कर रही है जीप..देखिए भोत कमाल का वीडियो हेगा. खतरों के खिलाड़ी मार्का.